8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East singhbhum news : झाड़ग्राम में हाथी की मौत, हार्ट अटैक की आशंका

वन विभाग की टीम जांच में जुटी, जांच रिपोर्ट का इंतजार, ग्रामीण बोले, मंगलवार की रात हाथियों के बीच लड़ाई हुई थी

बरसोल. पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम स्थित मालोम गांव के पास मंगलवार की रात राखाल दास के खेत में एक जंगली हाथी की मौत हो गयी. दरअसल, मालोम गांव के पास जंगल में 10 से 12 हाथियों का झुंड मंगलवार की रात विचरण कर रहे थे. वे झाड़ग्राम की ओर से जंगल में प्रवेश कर गये. इस दौरान हाथियों के बीच आपसी लड़ाई हुई थी.

हाथी के बिसरा को कोलकाता भेजा गया

सूचना पाकर झाड़ग्राम वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गयी. प्रारंभिक जांच में हाथी के मरने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पशु चिकित्सक ने हाथी का पोस्टमार्टम किया. हाथी के बिसरा को जांच के लिए कोलकाता स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद हाथी की मौत के सही कारण का पता चलेगा.

उग्र हो सकते हैं अन्य हाथी, ग्रामीणों को किया सतर्क

हालांकि, डॉक्टरों की टीम ने हार्ट अटैक से हाथी की मौत का आशंका जतायी है. हाथी की उम्र करीब 28 वर्ष आंकी गयी है. उसकी लंबाई छह फीट है. वन विभाग ने जेसीबी से गड्ढा खोदकर मृत हाथी को वहीं पर दफना दिया. इस दौरान लोगों ने मृत हाथी की पूजा-अर्चना की. लोगों का कहना है कि हाथी की मृत्यु के बाद झुंड के अन्य हाथियों का व्यवहार और उग्र हो सकता है. इससे आसपास गांव के लोगों को वन विभाग ने अलर्ट कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel