डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के ऊपर बांकीशोल गांव में मेरी माइंस एंड मिनरल्स कंपनी द्वारा संचालित क्रशर मशीन से हाइवा के रात-दिन परिचालन से भागाबांदी, जामबनी, कुमाड़ाशोल, भालुकपातड़ा, डुमरिया तथा आसपास के गांव के ग्रामीण धूल उड़ने से परेशान हैं. यहां सुबह 6 बजे से ओवरलोड हाइवा दिन-रात काफी तेज गति से चलता है. सुबह में स्कूल जाने वाले बच्चे जान जोखिम में डालकर सड़क से गुजरते हैं. रोजाना 100 से अधिक हाइवा ग्रामीण सड़क से गुजरता है. शनिवार को कुमड़ाशोल में हाइवा के चलते घंटों जाम लग गया. स्कूली बच्चे भी जाम में फंसे रहे. शनिवार को ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए चालकों व मुंशी को चेताया कि दिन में हाइवा का परिचालन बंद किया जाये. स्थानीय लोगों ने बताया कि क्रशर संचालक द्वारा सड़कों पर पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है. प्रशासन भी बेखबर है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन अगर इस पर हस्तक्षेप नहीं किया, तो ग्रामीण विरोध में सड़क जाम करेंगे. ग्रामीण उपायुक्त से भी इस समस्या को लेकर मिलेंगे.- डुमरिया से उपरबांकी गांव तक कई भीड़भाड़ वाले गांव हैं. इन ग्रामीणों सड़कों से रोजाना काफी संख्या में हाइवा गुजरता है. सड़क पर उड़ती धूल से ग्रामीण परेशान हैं. साथ ही कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं. रास्ते में कई स्कूल हैं. प्रशासन को ध्यान देना चाहिए.
-गंगामनी हांसदा
, प्रमुख, डुमरिया – क्रशर का दर्जनों हाइवा दिन-रात गिट्टी और बोल्डर लादकर लगातार चलते रहता है. सड़क को इन लोगों द्वारा हमेशा जाम कर रख दिया जाता है. स्कूल के विद्यार्थी रोजाना परेशान होते हैं. प्रशासन इस पर जल्द ध्यान दे.– चंदन मुर्मू
, मुखिया, कुमड़ाशोल पंचायत– क्रशर मालिक द्वारा सारे नियमों को ताक पर रखकर मनमानी ढंग से हाइवा का परिचालन किया जा रहा है. प्रशासन को भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र होने के कारण दिन में गाड़ी का आवाजाही बंद करनी चाहिए. मनमानी चरम पर है.
-रेणुवाला महापात्र
, पंसस, कुमड़ाशोलडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

