गालूडीह. गालूडीह के चोड़िंदा स्थित मेरीलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में वार्षिक खेलकूद “स्मृति 2025” का तीन दिवसीय आयोजन शनिवार को शुरू हुआ. कॉलेज के डायरेक्टर डॉ दिनेश कुमार मिश्रा व चेयरमैन मनोज कुमार चौधरी ने मशाल जलाकर उद्घाटन किया. वहीं, राष्ट्रीय गीत व शपथ ग्रहण किया गया. डॉ मिश्रा और चेयरमैन ने खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि खेलकूद से विद्यार्थियों में टीम भावना का विकास, अनुशासन और शरीर स्वस्थ रहता है. खेलकूद में 150 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया. मौके पर क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, भाला फेंक, गोला फेंक, रिले रेस और रस्साकशी आदि प्रतियोगिता हो रही है. समापन के दिन विजेता प्रतिभागियों के बीच मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा. तीन दिनों तक कॉलेज के विद्यार्थी अपने दम-खम दिखायेंगे और मेडल जीतने पर जोर लगायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

