20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : पोटका को जल्द मिलेगा ‘सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ : संजीव

एक करोड़ 3 लाख रुपये की लागत से 10 कमरों का दो मंजिला भवन बनेगा

जादूगोड़ा.

पोटका के सानग्राम में विधायक संजीव सरदार के अनुशंसा पर स्वीकृत 2 उच्च विद्यालय के भवन निर्माण कार्य का गुरुवार को विधिवत शिलान्यास हुआ. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा स्वीकृत इस निर्माण कार्य पर कुल 1 करोड़ 3 लाख रुपये खर्च होंगे, जिसके तहत 10 कमरे तैयार होंगे. यह कार्य आरकेसीपीएल कंस्ट्रक्शन द्वारा 15 महीनों में पूरा किया जायेगा.मौके पर मुख्य रूप से मुखिया अभिषेक सरदार, पीएसएस बिनोती सी, प्रधानाध्यापिका बीबी रानी मुंडा, शिक्षक अनिल मुंडा, खगें सरदार, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, झारखंड आंदोलनकारी सुनील महतो, बबलू चौधरी, पूर्व जिप सदस्य चन्द्रावती महतो व हितेश भगत मौजूद थे.

भाजपा ने स्कूल बंद किये, हेमंत सरकार शिक्षा को दे रही है नयी ऊंचाई : विधायक

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा भाजपा की सरकार ने पूरे राज्य में कई सरकारी स्कूल बंद कराये थे. लेकिन हेमंत सरकार शिक्षा को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रही है. उनका सपना है कि राज्य के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले. विधायक ने बताया कि पोटका में जल्द ही ‘सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ खोला जायेगा, जिससे स्थानीय विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा का लाभ मिलेगा. विधायक ने कहा कि उनके निरंतर प्रयासों का परिणाम है कि पोटका के इतिहास में पहली बार छह माध्यमिक विद्यालयों को प्लस-2 में उत्क्रमित किया जा रहा है. इनमें माध्यमिक विद्यालय शंकरदा, माध्यमिक विद्यालय डोमजुड़ी, माध्यमिक विद्यालय राजदोहा, माध्यमिक विद्यालय जाहातू, माध्यमिक विद्यालय जामडीह, माध्यमिक विद्यालय मांगडू शामिल है और अन्य विद्यालय भी जल्द ही 2 में उत्क्रमित होंगे. उन्होंने कहा कि यह निर्णय पोटका के हजारों बच्चों के भविष्य को बदलने वाला साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel