9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : भाजपा ने राज्य को 19 साल पीछे धकेला : विधायक

विधायक संजीव सरदार ने विकास की नौ योजनाओं का किया शिलान्यास, 1.67 करोड़ से केंदमुड़ी-वीरसिंहडीह सड़क बनेगी

पोटका. पोटका के विधायक संजीव सरदार ने शुक्रवार को गंगाडीह पंचायत के केंदमुड़ी चौक से वीरसिंहडीह तक 1.65 किलोमीटर सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1.67 करोड़ की लागत से स्वीकृत की गयी है. इसके अलावा विधायक निधि से स्वीकृत लगभग 39 लाख रुपये की 9 योजनाओं का भी विधिवत शिलान्यास किया गया. ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से विधायक का स्वागत किया.

विकास से बदल रही गांवों की तस्वीर : विधायक

विधायक ने कहा कि पोटका में विकास की रफ्तार तेज है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गांवों की तस्वीर बदल रही है. पोटका में भी विकास की गति दोगुनी हुई है. ग्रामीणों की सहमति व जरूरतों के आधार पर तालाबों में स्नान घाट का निर्माण, पेबर्स ब्लॉक पथ निर्माण और पक्के सिंचाई नाले के निर्माण जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने कहा कि यह सभी कार्य पोटका के ग्रामीण इलाकों के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होंगे. विधायक ने कहा कि भाजपा ने अपने 19 साल के शासन में झारखंड को पीछे धकेलने का काम किया, जबकि अबुआ सरकार गांव-गांव तक विकास पहुंचा रही है.’ आने वाले समय में झारखंड समृद्ध राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा. मौके पर चंद्रावती महतो, हीरामणि मुर्मू, सुनील महतो, मुखिया कार्तिक मुर्मू, कुशनु मुर्मू, पंसस दुखु मार्डी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास

बालीडीह गांव में स्नानघाट निर्माण छोटा बांदुआ में पेबर्स ब्लाक पथ निर्माण

हाकाई में स्नानघाट निर्माण

मुकुंदपुर में स्नानघाट निर्माण

खैरपाल के नीमडीह में पेबर्स ब्लाक पथ निर्माण

मुड़ासाई में पेबर्स ब्लाक पथ निर्माण

डाटोबेड़ा के जामडीह में सिंचाई नाला निर्माण

हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत में पेबर्स ब्लॉक पथ निर्माण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel