घाटशिला.
राखा काॅपर स्टेडियम में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 18वीं विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को भिलाई पहाड़ी और राखा के बीच मैच हुआ. भिलाई ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रन बनाये. चिरंजीत प्रधान ने 84 व बृहस्पति महतो ने 30 रन बनाये. राखा के गेंदबाज रीवा नाथ रजक व अभिषेक चौधरी ने दो-दो विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राखा की टीम 26.5 ओवर में 148 रन पर ऑल आउट हो गयी. यह मैच भिलाई पहाड़ी ने 53 रन जीत लिया. राखा के बल्लेबाजी कुश भारद्वाज ने 30, आयुष गुप्ता ने 25 रन बनाये. भिलाई के गेंदबाज परवीन के पटेल ने तीन व संजय टुडू ने दो विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच चिरंजीत प्रधान को चुना गया. मैच के अंपायर अभिजीत दास, संदीप मिश्रा व स्कोरर रायनिता हापड़गरा थे.आज का मैच :
राखा कॉपर स्टेडियम में सुरदा और काशिदा बी टीम के बीच खेला जायेगा.धालभूमगढ़ ने गालूडीह को हराया
बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के वीणा पाणि स्टेडियम में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 18वीं विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को गालूडीह व धालभूमगढ़ के बीच मैच हुआ. इसमें धालभूमगढ़ की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की. धालभूमगढ़ ने टॉस जीतकर गालूडीह को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. गालूडीह की टीम 22 ओवर में 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. टीम के बल्लेबाज जलेश्वर ने 40 व राज ने 21 रनों की पारी खेली. वहीं, धालभूमगढ़ के गेंदबाज आसिफ अली ने चार, सूरज व लियाकत ने दो-दो विकेट झटके. इधर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी धालभूमगढ़ की टीम ने 18. 3 ओवर में चार विकेट पर 135 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. टीम के लियाकत अली ने 46 व अभय दीप ने 30 रन बनाये. गालूडीह के गेंदबाज रीत कुमार व जलेश्वर ने एक-एक विकेट लिये. मैच के अंपायर अफाक आलम, शंकर पाल व स्कोरर मनोज पाठक थे. 12 दिसंबर को धालभूमगढ़ व बहरागोड़ा (बी) के बीच मैच होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

