घाटशिला. घाटशिला के एक होटल में रविवार को भूमिज-मुंडा समाज की अनुमंडल स्तरीय बैठक हुई. इसमें घाटशिला, गालूडीह, धालभूमगढ़, मुसाबनी, बहरागोड़ा, गुड़ाबांदा, चाकुलिया आदि से समाज के लोग शामिल हुए. मुख्य अतिथि पोटका विधायक संजीव सरदार ने घाटशिला उपचुनाव में समाज के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रलोभन देकर समाज को तोड़ने वालों से सावधान रहें. हासा और भाषा बचेगी, तभी समाज बचेगा. समाज को एकजुट रहना होगा. समाज के हक, अधिकार और उन्नति के लिए मैं हमेशा खड़ा था और रहूंगा. संजीव सरदार ने कहा कि समाज की समस्याओं को सूचीबद्ध कर समाधान करने की जिम्मेदारी मेरी है. बैठक में विशिष्ट अतिथि झामुमो के युवा नेता विक्टर सोरेन उपस्थित थे.
माघ पूजा में विधायक सोमेश सोरेन का होगा स्वागत
बैठक में तय हुआ कि माघ पूजा में घाटशिला के नव निर्वाचित विधायक सोमेश सोरेन का भूमिज-मुंडा भव्य स्वागत करेंगे. माघ पूजा में जिले भर का भूमिज-मुंडा समाज जुटेगा. कार्यक्रम स्थल व तिथि बाद में तय होगी. बैठक में हासा-भाषा को बचाने, जाहेरथान व हाड़ाशाली की घेराबंदी करने, भूमिज समाज की व्यवस्था को मजबूत करने, गांवों में धुमकुड़िया भवन का निर्माण करने, समाज के शहीदों का पार्क निर्माण करने का निर्णय लिया गया.
समाज की एक टीम गांवों में घूमकर व्यवस्था मजबूत करेगी
बैठक में सामाजिक उत्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य और गांवों की समस्याओं को निदान पर चर्चा हुई. संवाद को प्रभावी बनाने के लिए व्हाट्स एप ग्रुप बनाने का निर्णय लिया गया. तय हुआ कि समाज की एक टीम गांवों में घूमकर बैठकर सामाजिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी. विधायक संजीव सरदार का अहम योगदान रहेगा. बैठक में झंटू सिंह, रथु सरदार, शंभू सिंह, बलराम सिंह, रवींद्र नाथ सिंह, सुनील सरदार, शुंभकर सिंह, ठाकुरदास सिंह समेत भूमिज-मुंडा समाज के अनेक लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

