लुटेरे जाते समय कटोरे में रखे सिक्के व बोरा के नीचे रखे लगभग चार हजार रुपये और एक थैला लेकर भाग गये
प्रतिनिधि, धालभूमगढ़
नरसिंहगढ़ साप्ताहिक हाट में 4-5 नकाबपोश लुटेरों ने रविवार की देर शाम एक व्यापारी से भुजाली व चाकू की नोंक पर छिनतई का प्रयास किया. हालांकि इस घटना में व्यापारी से लुटेरे नगदी राशि नहीं ले पाये. शोर मचाये जाने के बाद सभी अपराधी भाग खड़े हुए. धालभूमगढ़ थाना में व्यापारी ने घटना का सनहा दर्ज कराया. पतित पावन दत्त ने बताया कि शाम को दुकान बंद करने के दौरान चार-पांच लोग आये व उनके कर्मचारी सपन देशवाली व शैलेंद्र मुर्मू को भुजाली दिखाकर रुपयों का थैला देने को कहा. मामला समझ में आते ही पतित पावन ने रुपयों से भरा बैग अपने दूसरे कर्मचारियों को देकर वहां से हटा दिया. लुटेरों ने जाते समय कटोरा में रखे सिक्के व बोरा के नीचे रखे लगभग चार हजार रुपये और एक थैला लेकर भाग गये. व्यापारी ने बताया कि थैली में बिल बुक व हिसाब की कॉपी थी. थाना प्रभारी धीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि भुजाली व चाकू की नोक पर व्यापारी को लूटने का प्रयास किया गया था, लेकिन कोई नगदी राशि नहीं लूट पाये. इसे बारे में सनहा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

