मुसलिम बस्ती व राजस्टेट में बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीण सड़क पर उतरे
Advertisement
बच्चा चोर के संदेह में घाटशिला व गालूडीह में दो लोगों की पिटाई
मुसलिम बस्ती व राजस्टेट में बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीण सड़क पर उतरे एक को किया अधमरा, दूसरे को ट्रेन से भेज दिया बेड़ाहातु में मुखिया और पुलिस की तत्परता से बची विक्षिप्त की जान, पुलिस ने ट्रेन बैठा कर भेज दिया घाटशिला/गालूडीह : मंगलवार को घाटशिला अनुमंडल के दो स्थानों पर बच्चा चोर […]
एक को किया अधमरा, दूसरे को ट्रेन से भेज दिया
बेड़ाहातु में मुखिया और पुलिस की तत्परता से बची विक्षिप्त की जान, पुलिस ने ट्रेन बैठा कर भेज दिया
घाटशिला/गालूडीह : मंगलवार को घाटशिला अनुमंडल के दो स्थानों पर बच्चा चोर के संदेह में विक्षिप्त की पिटाई कर दी गयी. घाटशिला थाना क्षेत्र के कीताडीह में जहां ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के संदेह में एक विक्षिप्त रांची बुटी मोड़ निवासी रवि दास को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. वहीं गालूडीह थाना क्षेत्र के बेड़ाहातु गांव के पास एक अन्य विक्षिप्त युवक को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर पिटाई कर दी गयी. जानकारी अनुसार कीताडीह में ग्रामीणों की पिटाई से घायल रवि दास के सिर और आंख पर गंभीर चोटें आयीं हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया है.
अस्पताल की चिकित्सक डॉ नीलम मर्सी टोप्पो ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर एमजीएम रेफर कर दिया. डॉ टोप्पो ने बताया कि रवि से बात करने से लगता है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसके सिर और आंख में पिटाई से गंभीर चोट पहुंची है. इधर, बेड़ाहातु गांव की घटना में उलदा पंचायत के मुखिया वकील हेंब्रम ने किसी तरह समझा-बुझा कर विक्षिप्त युवक को ग्रामीणों के चंगुल से बचाया और हाइवे किनारे लेकर पहुंचे. मुखिया की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जीप में बैठा कर गालूडीह स्टेशन ले गये, जहां ट्रेन पर बैठाया कर भेज दिया. मुखिया और पुलिस की तत्परता से विक्षिप्त की जान बच गयी
. विक्षिप्त युवक कुछ बोल नहीं पा रहा है. हाइवे किनारे भटकते हुए कहीं यहां आ पहुंचा था. आज होगी थाना में बैठक: दूसरी तरफ मुसलिम बस्ती और राजस्टेट में बच्चा चोरी के संदेह में ग्रामीण सड़क पर उतर गये. राजस्टेट श्यामसुंदर मंदिर के पास पुरुष और महिलाएं और सड़क पर डटे रहे. सूचना मिलते ही एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा राजस्टेट पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी ली. जानकारी हो कि हरि मंदिर परिसर में बजरंग नमाता का पुत्र संजय नमाता सोया था.
उस बच्चे को हरि मंदिर से उठाते हुए आसपास की महिलाओं ने देखा. शोर मचाने के बाद चारों तरफ पुरुष और महिलाएं सक्रिय हो गये. मुसलिम बस्ती में भी बच्चा चोर के संदेह में युवक की तलाश में युवा एकजुट हो गये. चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद पुलिस पहुंची. ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली. इसके बाद आसपास के ग्रामीण हरि मंदिर पहुंचे. यहां ग्राम प्रधान बादल चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. प्रगति ट्रेडर्स के युवक-युवतियां का ब्योरा रखें:
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राजस्टेट के आसपास के इलाके में प्रगति ट्रेडर्स नामक प्रशिक्षण सेंटर में प्रशिक्षण लेने के लिए युवक और युवतियां मकान भाड़े में लेकर रहते हैं. उनका पुलिस और पंचायत प्रतिनिधि ब्योरा रखें. ग्राम सभा में एसडीपीओ भी पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अफवाह से बचें.
रात में कोई संदिग्ध पकड़ते हैं, तो मारपीट नहीं करें. पुलिस को सूचना दें. उन्होंने कहा कि 17 मई को 11 बजे बैठक बुलायी है. बैठक में पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों से भाग लेने की अपील की गयी है. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य बेरूनिका बेहरा, उप मुखिया नीलम सिन्हा, बीरेंद्र प्रसाद, समेत राजस्टेट के ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement