आइसीसी कंपनी के पास हाइवा की चपेट में आने से साकरो की हुई मौत
Advertisement
हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत
आइसीसी कंपनी के पास हाइवा की चपेट में आने से साकरो की हुई मौत बाइक सवार शिक्षक प्रीतम सोरेन गंभीर, टीएमएच रेफर, हाइवा मालिक ने 20 हजार राशि तत्काल परिजनों को दी घाटशिला : मऊभंडार ओपी क्षेत्र स्थित आइसीसी कंपनी के मुख्य द्वार के पास एक हाइवा ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. […]
बाइक सवार शिक्षक प्रीतम सोरेन गंभीर, टीएमएच रेफर, हाइवा मालिक ने 20 हजार राशि तत्काल परिजनों को दी
घाटशिला : मऊभंडार ओपी क्षेत्र स्थित आइसीसी कंपनी के मुख्य द्वार के पास एक हाइवा ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक के पीछे बैठी महिला साकरो टुडू (30) की मौत हो गयी जबकि बाइक चला रहे शिक्षक प्रीतम सोरेन (46) गंभीर रूप से घायल हो गये. साकरो रिश्ते में प्रीतम की भांजी थी. वह उसे अपनी बाइक (जेएच 05 एएल/2713) पर बिठाकर घाटशिला से मुसाबनी ले जा रहे थे. हाइवा के टक्कर से साकरो दूर फेंका गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद घायल शिक्षक प्रीतम सोरेन को आइसीसी वर्कर्स अस्पताल ले जाया गया. वहां प्रार्थमिक उपचार के बाद उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया गया.
तीन लाख मुआवजे पर बनी सहमति. इधर दुर्घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर पावड़ा के ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक मऊभंडार-मुसाबनी मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इस बीच हाइवा चालक ने मऊभंडार ओपी में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद ओपी में मुआवजे के मसले पर बातचीत हुई.
ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सुनील मुर्मू ने बताया कि देर रात समझौता हुआ जिसके बाद हाइवा मालिक ने तत्काल मृतका के परिजनों को 20 हजार रुपये की राशि दी. मृतका के परिजन मुआवजे पर सहमत थे. मुआवजे के तौर पर तीन लाख रुपये के भुगतान पर भी सहमति बनी है. मृतका के शव का पोस्टमार्टम रविवार को होगा. हाइवा को जब्त कर लिया गया है.
मुआवजे की मांग पर ग्रामीणों ने की एक घंटे तक सड़क जाम, चालक ने किया सरेंडर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement