10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकाश के दस्ते में शामिल है श्याम सिंकू और बेला

नक्सली दस्ते में जामबनी का डॉ प्रदीप नया चेहरा घाटशिला : गुड़ाबांदा में वर्षों तक सक्रिय प्रमुख नक्सली श्याम सिंकू और उसकी पत्नी बेला का आकाश के दस्ते में रहने की बात सामने आयी है. रविवार को धारागिरी पहाड़ पर हुई मुठभेड़ में श्याम सिंकू और बेला के रहने के बात सामने आयी है. खबर […]

नक्सली दस्ते में जामबनी का डॉ प्रदीप नया चेहरा

घाटशिला : गुड़ाबांदा में वर्षों तक सक्रिय प्रमुख नक्सली श्याम सिंकू और उसकी पत्नी बेला का आकाश के दस्ते में रहने की बात सामने आयी है. रविवार को धारागिरी पहाड़ पर हुई मुठभेड़ में श्याम सिंकू और बेला के रहने के बात सामने आयी है. खबर है कि एक साल पूर्व कोर्ट से जमानत मिलने के बाद श्याम सिंकू दोबारा दस्ते में शामिल हो गया.
विदित हो कि श्याम सिंकू को पुलिस ने वर्ष 2005 में एक यात्री बस से गिरफ्तार किया था. वह काफी दिनों तक घाटशिला और घाघीडीह जेल में
था. बंगाल के पुरुलिया जेल में भी श्याम सिंकू बंद था. पूर्वी सिंहभूम व पुरुलिया के सभी मामलों में जमानत होने के बाद श्याम सिंंकू फिर नक्सली दस्ते में शामिल हो गया. श्याम सिंकू वर्षों तक गुड़ाबांदा और डुमरिया थाना क्षेत्र में सक्रिय था. दस्ते में उसे महिला नक्सली बेला से प्यार हो गया. उससे शादी कर ली. ग्रामीण एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने कहा कि पुलिस को सूचना है कि धारागिरी पहाड़ पर ठहरे नक्सलियोंं में श्याम सिंकू अपनी पत्नी बेला के साथ था.
नक्सली दस्ते में कौन है डॉ प्रदीप
सूत्रों के मुताबिक धारगिरी पहाड़ पर नक्सलियों के दल में डॉ प्रदीप नामक एक नक्सली था. डॉ प्रदीप नामक नक्सली पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना क्षेत्र के किसी गांव का रहने वाला है. बताते हैं कि डॉ प्रदीप नक्सली दस्ते में एक नया चेहरा है.
जमानत पर रिहा होने के बाद फिर नक्सली दस्ते में शामिल हो गया श्याम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें