विद्युत विभाग ने हरिश पर लगाया सरकारी में बाधा डालने का आरोप
Advertisement
काड़ाडुबा में छापेमारी करने गये विद्युतकर्मियों से हाथापाई
विद्युत विभाग ने हरिश पर लगाया सरकारी में बाधा डालने का आरोप घाटशिला : घाटशिला विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कपिल रंजन तिग्गा ने बुधवार को थाने में काड़ाडुबा निवासी हरिश पाल पर सरकारी काम में बाधा डालने की शिकायत की. उन्होंने बताया कि जब विद्युत विभाग के पदाधिकारी उनके घर में छापामारी कर रहे […]
घाटशिला : घाटशिला विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कपिल रंजन तिग्गा ने बुधवार को थाने में काड़ाडुबा निवासी हरिश पाल पर सरकारी काम में बाधा डालने की शिकायत की. उन्होंने बताया कि जब विद्युत विभाग के पदाधिकारी उनके घर में छापामारी कर रहे थे. उनके साथ मारपीट की गयी. उसपर अवैध ढंग से बिजली जलाने का आरोप है. इसके कारण विद्युत विभाग ने उसपर 60 हजार रुपये जुर्माना लगाया. अपने घर में बीते कई वर्षों से वेल्डिंग काम कर रहा था.
इसके लिए ऊर्जा की चोरी कर रहा था. श्री तिग्गा ने श्री पाल के घर से विद्युत चोरी के कई फोटोग्राफ आवेदन के साथ संलग्न किया है. विद्युत विभाग की छापामारी में नील कमल मंडल, कृष्णा नमाता, प्रकाश सिन्हा मारपीट करने तथा सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत की है. सहायक अभियंता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. घर से वेल्डिंग मशीन और विद्युत तार जब्त किया गया.
विद्युत खंभा से घर तक खींचा गया तार जब्त किया है. सामान जब्त करने के दौरान उसने मारपीट की. इधर, हरिश पाल ने कहा कि विद्युत विभाग के सहायक अभियंता और अन्य कर्मचारी उनके खिलाफ बेवजह मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत की है. मारपीट में घायल होने के बाद उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया. बेल्डिंग मशीन जेनरेटर से चलता था. उसने मारपीट करने की शिकायत मौखिक रूप से एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा और इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement