समझौता होने तक रहेगा ठप टेलिंग पौंड का कार्य
Advertisement
दो मार्च 2014 को कोर्ट हाजत से भाग गया था
समझौता होने तक रहेगा ठप टेलिंग पौंड का कार्य यूसिल . त्रिपक्षीय वार्ता में कई मुद्दों पर बनी सहमति जादूगोड़ा : भाटीन पंचायत अंतर्गत चाटीकोचा स्थित जाहेरगाढ़ स्थल में पानी घुसने को लेकर एक बार फिर बुधवार को पोटका सीअो डी बैठा की अध्यक्षता में यूसिल प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता व्यावसायिक प्रशिक्षण […]
यूसिल . त्रिपक्षीय वार्ता में कई मुद्दों पर बनी सहमति
जादूगोड़ा : भाटीन पंचायत अंतर्गत चाटीकोचा स्थित जाहेरगाढ़ स्थल में पानी घुसने को लेकर एक बार फिर बुधवार को पोटका सीअो डी बैठा की अध्यक्षता में यूसिल प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र में हुई. करीब चार घंटे तक चली इस वार्ता में जाहेरगाढ़ स्थल पर समझौता होने तक प्रथम स्टेज टेलिंग पौंड का कार्य बाधित रखने समेत कई मुद्दों पर सहमति बनी. साथ ही जाहेरगाढ़ स्थल के मामले को लेकर अगली बैठक दो मार्च को करने का निर्णय लिया गया.
इन मुद्दे पर बनी सहमति:
वार्ता में निर्णय लिया गया कि चाटीकोचा में पाइपलाइन बिछाने का कार्य पुन: शुरू किया जायेगा. आवश्यकतानुसार बिजली के खंभे उपलब्ध कराये जायेंगे. तीसरा स्टेज टेलिंग डिस्चार्ज प्वाइंट जरूरत के अनुसार मेंटेनेंस एवं स्थान परिवर्तन किया जायेगा. जाहेरगाढ़ स्थल पर समझौता होने तक प्रथम स्टेज टेलिंग पौंड का कार्य बाधित रहेगा. इसके अलावा ग्रामवासियों को पुनर्वास के संबंध में अगली बैठक में चर्चा की जायेगी. वहीं यूसिल प्रबंधन का अभी भी कहना हैं कि जाहेर स्थल की सुरक्षा के लिए जो भी करना होगा, उसे करेंगे.
बैठक में थे उपस्थित: यूसिल प्रबंधन की ओर से उपमहाप्रबंधक सिविल एसएन तिवारी, उपमहाप्रबंधक मिल रवींद्र कुमार, प्रबंधक कार्मिक एस पांडा, प्रबंधक सुरक्षा सह संपदा अधिकारी जीसी नायक,
उप अधीक्षक यांत्रिक प्रभाकर त्रिपाठी, सहायक अधीक्षक सिविल अजय सिकंदर, सहायक प्रबंधक (प्रशासन) महेश कुमार, अपर प्रबंधक कार्मिक माइंस डी हांसदा, जिला प्रशासन की ओर से सीअो के अलावा थाना प्रभारी जितेंद्र राम, वहीं चाटीकोचा ग्राम प्रधान सालुका हेंब्रम, पंचायत समिति सदस्य सुषमा हेंब्रम, ग्राम पुजारी जगदीश चंद्र मांझी, मांझी परगना महाल के देश विचार सचिव बहादुर सोरेन, देश महासचिव सुधीर कुमार सोरेन, पिथो मांझी, मनोज
हेंब्रम, ईश्वर सोरेन, नुनाराम सोरेन, विजय सोरेन, बबलू हेंब्रम, दखखिन हेंब्रम, सावित्री हेंब्रम, गिरोश हांसदा, लखन हांसदा, जगन्नाथ मार्डी, भीमसेन हांसदा, मोचीराम सोरेन, आलोराम मांझी, छुटू मांझी, विक्रम हेंब्रम, अर्जुन मांझी, धनाई मांझी, राजेश कुमार हेंब्रम, दीपक सोरेन, जातुका हो समेत 27 ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement