14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डांगरा पहाड़ से कान्हू मुंडा की निशानदेही पर दो राइफल जब्त

गुड़ाबांदा. पुलिस के एक वरीय पदाधिकारी कान्हू को लेकर पहुंचे थे गुड़ाबांदा : विगत 15 फरवरी को सरेंडर करने वाले नक्सली संगठन बीजेओ-बीआरसी के सचिव कान्हू मुंडा की निशानदेही पर शुक्रवार को पुलिस ने जियान गांव से सटे डांगरा पहाड़ के जंगल से थ्री नट थ्री के दो राइफल बरामद किया. बताया जाता है कि […]

गुड़ाबांदा. पुलिस के एक वरीय पदाधिकारी कान्हू को लेकर पहुंचे थे

गुड़ाबांदा : विगत 15 फरवरी को सरेंडर करने वाले नक्सली संगठन बीजेओ-बीआरसी के सचिव कान्हू मुंडा की निशानदेही पर शुक्रवार को पुलिस ने जियान गांव से सटे डांगरा पहाड़ के जंगल से थ्री नट थ्री के दो राइफल बरामद किया. बताया जाता है कि दोनों राइफल को जंगल में छिपा कर रखा गया था. आशंका है कि नक्सलियों ने बीहड़ों में हथियार छिपा कर रखे हैं. पुलिस कई और हथियार बरामद कर सकती है. जमशेदपुर में कान्हू मुंडा से पूछताछ में उसने हथियार के संबंध में जानकारी दी थी. इसके बाद पुिलस ने उसकी निशानदेही पर हथियार बरामद किया.
एसपी अभियान प्रणव आनंद झा, डीएसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी सरेंडर करने वाले कान्हू मुंडा को लेकर उक्त जंगल में आये थे. कान्हू मुंडा की निशानदेही पर दोनों राइफलों को बरामद कर लिया गया.
फोगड़ा के बेटे को शहर लायी जिला पुलिस
सरेंडर करनेवाले फोगड़ा मुंडा के बेटे को पुलिस टीम श्यामसुंदरपुर से लेकर आजादनगर के नये थाना भवन में पहुंची. वहां कान्हू मुंडा और उसके दस्ते के सभी सदस्यों को सपरिवार रखा गया है. वहीं सभी नक्सलियों के खाने की व्यवस्था की गयी है. पुलिस कान्हू एवं उसके साथियों से अभी एक-दो दिन और कुठ हासिल करने की कोशिश करेगी.
पन्ना खदान के लिए निकलेगा टेंडर
पुलिस के मुताबिक गुडाबांदा में कान्हू दस्ते के प्रकोप के कारण पिछले दो बार पन्ना खदान का टेंडर नहीं हो सका था. अब गुडाबांदा में नक्सलियों की अनुपस्थिति में जिला प्रशासन पन्ना खदान का टेंडर कराने का मन बना रहा है.
थ्री नट थ्री के थे दोनों राइफल
एसपी अभियान कान्हू को लेकर पहुंचे थे
आकाश की टीम से बढ़िया
संबंध नहीं है
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बंगाल में आकाश दस्ते का कान्हू दस्ते के साथ अच्छा तालमेल नहीं था. आकाश हमेशा चाहता था कि कान्हू मुंडा अपने दस्ते के साथ गुड़ाबांदा को छोड़ बंगाल आ जाये, लेकिन कान्हू अपना एरिया छोड़कर जाना नहीं चाहता था. कान्हू का ध्यान ओड़िशा की तरफ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें