20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में घुसकर दिव्यांग नाबालिग से गलत हरकत, पांच की पिटाई

गालूडीह. बागालगोड़ा गांव के गुड़रूबासा में सात फरवरी को हुई घटना गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत बागालगोड़ा गांव के गुड़रूबासा टोला में घर में अकेली पाकर 17 वर्षीय मूकबधिर और मानसिक रूप से दिव्यांग नाबालिग से छेड़खानी व गलत हरकत की गयी. घटना मंगलवार की है. पीड़िता के पिता मजदूरी करने और छोटी बहन नहाने गयी […]

गालूडीह. बागालगोड़ा गांव के गुड़रूबासा में सात फरवरी को हुई घटना

गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत बागालगोड़ा गांव के गुड़रूबासा टोला में घर में अकेली पाकर 17 वर्षीय मूकबधिर और मानसिक रूप से दिव्यांग नाबालिग से छेड़खानी व गलत हरकत की गयी. घटना मंगलवार की है. पीड़िता के पिता मजदूरी करने और छोटी बहन नहाने गयी थी. इसी दौरान उसकी छोटी बहन घर पहुंची. उसने अपनी दिव्यांग बहन के साथ गलत होते देखा. उसने डंडा उठा कर आरोपी की पिटाई करते हुए शोर मचाया.
इसके बाद ग्रामीण पहुंचे. ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ कर बांध दिया. चौकीदार विनोद सोरेन को खबर दी. ग्रामीणों के साथ चौकीदार ने आरोपियों की जमकर पिटाई की.
इसके बाद शाम को गांव में ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर के नेतृत्व में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में घर घुसने वाले मुख्य आरोपी बागालगोड़ा के सोना हांसदा पर 10 हजार और घर के बाहर खड़े आरोपियों बागालगोड़ा के रूबी हांसदा, तपन महतो और देवव्रत महतो व कुमीरमुढ़ी गांव के मोटिया सिंह पर पांच-पांच हजार का जुर्माना लगाया. देवव्रत महतो को छोड़ कर सभी ने जुर्माना राशि दी.
इसके बाद उन्हें छोड़ा गया. देवव्रत को बाद में राशि देने की चेतावनी देकर छोड़ा गया. ग्रामीणों की पिटाई से पांचों आरोपी बिस्तर पर पड़े हैं. स्थानीय चिकित्सक से इलाज करा रहे हैं. मामला थाना तक नहीं पहुंचा है. पीड़िता के पिता और परिजनों ने कहा कि हम गरीब हैं, केस नहीं लड़ सकते.
ग्रामीणों ने आरोपियों पर " 30 हजार जुर्माना लगाया
सोना घुसा था घर में, बाकी आरोपी घर के बाहर खड़े थे : पीड़िता की बहन
पीड़िता बोल नहीं पाती, मानसिक रूप से दिव्यांग है. हालांकि वह पहचान सकती है. पीड़िता की छोटी बहन ने बताया कि मैं नहा कर घर पहुंची, तो सोना हांसदा घर में घुसा था. मेरी बहन के साथ गलत हरकत कर रहा था. मैंने लाठी उठा कर उसे पीटा और शोर मचाया. एक आरोपी रूबी हांसदा आंगन था. बाकी आरोपी घर के बाहर थे.
थाना में अबतक कोई शिकायत लेकर नहीं आया है. मामला गंभीर है. पुलिस अपने स्तर से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
– संजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी, गालूडीह
सोना घर में घुसा था, हम चार निर्दोष
आरोपी देवव्रत महतो, रूबी हांसदा, सपन महतो और मोटिया सिंह ने कहा कि सोना हांसदा घर में घुसा था. हम लोग टोला में शराब पीने गये थे. नशा हो गया, तो बाहर बैठे थे. ग्रामीणों ने हमें दोषी मान कर पिटाई की और जुर्माना लगाया. देवव्रत महतो को गंभीर चोट लगी है. उसने कहा कि मैं निर्दोष हूं. जुर्माना क्यों दूंगा. सोना हांसदा बोलने की स्थिति में नहीं था. पिटाई के शिकार युवकों के परिजन घटना से चिंतित हैं.
नाबालिग घर में अकेली थी, पिता ड्यूटी व छोटी बहन नहाने गयी थी
छोटी बहन घर पहुंची तो बहन के साथ गलत होते देखा, शोर मचाया
ग्रामीणों ने दो को बांधा, तीन को दिनभर रखा, जुर्माना देने पर छोड़ा
मामला नहीं पहुंचा थाना पीड़िता के पिता ने कहा गरीब हैं, केस नहीं लड़ सकते

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें