बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के पाथरी पंचायत मंडप के समीप मंगलवार को भाजपा कार्य समिति की बैठक मंडल अध्यक्ष बाप्तु साव की अध्यक्षता में हुई. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी और विशिष्ठ अतिथि जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया. डॉ गोस्वामी ने कहा कि किसी पार्टी के लिए कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी होते हैं. भाजपा के पास ऐसे ईमानदार और कर्मठ कार्यकर्ताओं की फौज है.
Advertisement
भाजपा में ईमानदार व कर्मठ कार्यकर्ता की फौज : गोस्वामी
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के पाथरी पंचायत मंडप के समीप मंगलवार को भाजपा कार्य समिति की बैठक मंडल अध्यक्ष बाप्तु साव की अध्यक्षता में हुई. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी और विशिष्ठ अतिथि जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की तसवीर पर […]
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश का तेजी से विकास हो रहा है. कार्यकर्ता सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायें. 2022 तक कोई भी बेघर नहीं रहेगा. भाजपा का यह लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि काम सरकार कर रही है और दूसरे दल के नेता अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. सांसद विद्युत वरण महतो क्षेत्र के विकास के प्रति कृत संकल्प है. कार्यकर्ता उनसे कंधा से कंधा मिला कर चलें. सरोज महापात्रा ने कहा कि यह बैठक ऐतिहासिक है.
बैठक को चंडी चरण साव, रंजीत बाला, सुदीप पटनायक, गौरी शंकर महतो, ज्योत्सना मयी बेरा आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर दीन बंधु खाटुआ, सुलता मुंडा, संजय प्रहराज, केतकी नायक, भुपति नायक, अशोक पंडा, मानिक मंडल, मुन्ना होता, खितिश मुंडा समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में आठ युवकों ने भाजपा का दामन थामा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement