बोड़ाम. भादुडीह चेकनाका के पीछे खेत में चोरी-िछपे हो रही थी डंपिंग
Advertisement
आधी रात में फ्लाइ एश गिरा रहे छह हाइवा को रखा बंधक, उठाने पर छोड़ा
बोड़ाम. भादुडीह चेकनाका के पीछे खेत में चोरी-िछपे हो रही थी डंपिंग दो हाइवा दुलाल के छोटे भाई बलदेव भुइयां का ग्रामीणों को आता देख जान बचाकर भागा ड्राइवर दो हाइवा लेकर चालक हुआ फरार पटमदा : भादुडीह फॉरेस्ट चेकनाका के पीछे जिराडुंगरी (कुटीमाकुली) में सोमवार की देर रात खेतों में चोरी छिपे फ्लाइ एश […]
दो हाइवा दुलाल के छोटे भाई बलदेव भुइयां का
ग्रामीणों को आता देख जान बचाकर भागा ड्राइवर
दो हाइवा लेकर चालक हुआ फरार
पटमदा : भादुडीह फॉरेस्ट चेकनाका के पीछे जिराडुंगरी (कुटीमाकुली) में सोमवार की देर रात खेतों में चोरी छिपे फ्लाइ एश (छाई) गिरा रहे छह हाइवा को ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियार के साथ घेर लिया. वहीं ग्रामीणों को देख हाइवा के ड्राइवर व खलासी जान बचाकर भाग निकले. वार्ड सदस्य कुसुम बास्के, ग्राम प्रधान सवर्धन हांसदा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रात 12 बजे से सुबह तक सभी छह हाइवा को बंधक बनाये रखा. ग्रामीणों को पता चला कि फ्लाइ एश गिराने वाले हाइवा कांग्रेस नेता दुलाल भुइयां के छोटे भाई बलदेव भुइयां के नाम से है. यह किसी सोसाइटी को दिया गया है. इसके बाद ग्रामीणों ने दुलाल भुइयां से बातचीत की.
हालांकि कुछ देर बाद ठेका लेने वाले संस्थान के मानिक सांडिल पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की. वहां जमीन मालिक वस्टम हांसदा, मकर हांसदा व पुई हांसदा ने कहा कि बीते दो दिनों से रात के अंधेरे में चोरी छिपे खेतों में फ्लाइ एश (छाई) गिराया जा रहा है. यह उपजाऊ खेतों को बंजर बना देता है. किसके आदेश पर हमारे खेतों में फ्लाइ एश गिराया जा रहा है, उसे सामने लायें. ग्रामीणों ने गिराये गये फ्लाइ एश को उनके खेतों से फौरन हटाने की मांग की. इसके बाद ठेकेदार ने खेत से फ्लाइ एश हटाना शुरू किया. मंगलवार देर शाम तक फ्लाइ एश (छाई) खेत से उठाने का कार्य जारी रहा. इस संबंध में ग्रामीणों ने बोड़ाम थाना में मामला दर्ज नहीं किया है.
पोटका व जादूगोड़ा की
हमने हाइवा सोसाइटी को भाड़े पर दिया है : दुलाल
पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने बताया कि उनके छोटे भाई बलदेव भुइयां के नाम से चलने वाले दो हाइवा आदिवासी सोसाइटी को भाड़ा पर दिया है. इसका ड्राइवर मंगल मुंडा व विजय सोरेन है. सोसाइटी का देखरेख मानिक सांडिल करते हैं. ग्रामीणों के कहने पर कुटीमाकुली से छाई हटाने का कार्य जारी है. श्री भुइयां ने कहा कि वहां अबतक मात्र 12 से 13 ट्रिप ही छाई गिराया गया था. इससे गड्डा भरने का काम किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement