सांसद व विधायक से मिलकर रखेंगे समस्या
Advertisement
आइसीसी के मजदूरों ने बैठक में रखी समस्याएं
सांसद व विधायक से मिलकर रखेंगे समस्या आइआरएल: जनवरी में नहीं मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन मुसाबनी : मुसाबनी प्लांट कार्यालय में सोमवार को आइआरएल प्रबंधन और कामगार प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई. इसमें केंद्र सरकार की ओर से तय न्यूनतम मजदूरी में देने पर वार्ता हुई. करीब दो घंटे तक चली वार्ता में आइआरएल प्रबंधन […]
आइआरएल: जनवरी में नहीं मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन
मुसाबनी : मुसाबनी प्लांट कार्यालय में सोमवार को आइआरएल प्रबंधन और कामगार प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई. इसमें केंद्र सरकार की ओर से तय न्यूनतम मजदूरी में देने पर वार्ता हुई. करीब दो घंटे तक चली वार्ता में आइआरएल प्रबंधन के एचआर हेड पीके दूबे, लिगल एडवाइजर एके त्रिपाठी, राज कुमार घोष, धमेंद्र पाठक, मनोज हांसदा और कामगार प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में कामगार प्रतिनिधियों ने आइआरएल में बढ़ा हुआ न्यूनतम मजदूरी 19 जनवरी से लागू करने और जल्द भुगतान करने की मांग की. प्रबंधन की ओर से कहा गया कि मजदूरी दर में बढ़ोतरी से आइआरएल पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ेगा. इस संबंध में एचसीएल से सहयोग की मांग की गयी. जैसे ही एचसीएल भुगतान करेगा मजदूरों को भुगतान जल्द कर दिया जायेगा.
बैठक में प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि जनवरी के वेतन में बढ़ा हुआ रकम नहीं जायेगा. बाद में इसका एरियर भुगतान किया जायेगा. कामगार प्रतिनिधियों ने जनवरी माह के वेतन भुगतान के पूर्व इसकी सूचना मजदूरों को सूचना पट्ट के माध्यम से देने की बात कही, ताकि इस मुद्दे में मजदूरों को सही जानकारी प्राप्त हो सके. प्रबंधन ने बैठक में कहा न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जायेगा. बैठक में कामगार प्रतिनिधि के रूप में धनंजय मार्डी, सुभाष मुर्मू,सोबरा हेंब्रम, साईबा हेंब्रम,किसुन सोरेन,गुरूदास मुर्मू, सोमाय हांसदा समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement