19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू नेता की गाड़ी पर िमले गोली के िनशान

मुजफ्फरपुर : गोली से टूटा था प्रोपर्टी डीलर सह जदयू नेता भूषण झा के कार का शीशा. उनके कार पर लेड और कॉपर का अंश मिला है. यह खुलासा शनिवार को एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद हुआ है. जदयू नेता पर गोली चलने की पुष्टि होने के बाद नगर पुलिस हरकत में आ गयी है. […]

मुजफ्फरपुर : गोली से टूटा था प्रोपर्टी डीलर सह जदयू नेता भूषण झा के कार का शीशा. उनके कार पर लेड और कॉपर का अंश मिला है. यह खुलासा शनिवार को एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद हुआ है. जदयू नेता पर गोली चलने की पुष्टि होने के बाद नगर पुलिस हरकत में आ गयी है. हिरासत में लिये गये सरफराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे रविवार को जेल भेज दिया जायेगा. वहीं गोली से जख्मी गुड्डु की बरामदगी के लिए नगर पुलिस ने कवायद तेज कर दी है. शनिवार को पुलिस ने माड़ीपुर समेत शहर के

जदयू नेता की
कई इलाकों में छापेमारी की. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि सरफराज को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे रविवार को जेल भेज दिया जायेगा. गुड्डु की बरामदगी को छापेमारी की जायेगी.
शुक्रवार की रात सरफराज ने नगर थाने में भूषण झा पर दर्ज करायी थी प्राथमिकी
एक सप्ताह पूर्व मोतीझील ओवरब्रिज पर प्रोपर्टी डीलर सह जदयू नेता भूषण झा पर हुई गोलीबारी के बाद शुक्रवार की रात छाता चौक निवासी सरफराज ने रोडरेज में जदयू नेता द्वारा गोली चला कर उसके दोस्त गुड्डु को जख्मी करने की बात कह थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें बताया था कि 28 जनवरी की देर शाम अपने पूर्व परिचित ग्रिल मिस्त्री जाहिद उर्फ गुड्डु के साथ बाइक से माड़ीपुर जा रहा था. इस बीच मोतीझील फ्लाइओवर कलमबाग चौक
की ओर मुड़ते ही बीएमडब्ल्यू कार के चालक ने पीछे से धक्का मार दिया. विरोध करने पर भूषण झा ने गोली चलानी शुरू कर दी, जिसमें एक गोली गुड्डु के मुंह में लग गयी थी. प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद नगर डीएसपी आशीष आनंद और थानाध्यक्ष केपी सिंह ने सरफराज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी.
28 जनवरी की शाम हुआ था हमला
28 जनवरी की शाम प्रोपर्टी डीलर सह जदयू नेता पर भूषण झा पर बाइक सवार अपराधियों ने गोलीबारी की थी. हमले में वह बाल- बाल बच गये थे. घटना के दो दिन बाद पुलिस जांच में यह बात सामने आयी कि भूषण झा की गाेली से एक हमलावर जख्मी हुआ था. उसका इलाज माड़ीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में कराने की बात सामने आयी थी. इसके बाद नगर पुलिस ने उक्त हॉस्पिटल में जाकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की थी. इसमें जख्मी युवक को इलाज को लेकर हॉस्पिटल में ले जाते दो लोगों की तसवीर कैद थी. शुक्रवार की रात सरफराज के सामने आने से मामले में नया मोड़ आया था.
बयान :
एफएसएल जांच रिपोर्ट आ गयी है. जांच रिपोर्ट में कार के शीशे पर गनशॉट का मामला जांच में आया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
एसएसपी, विवेक कुमार
एफएसएल रिपोर्ट
से हुआ खुलासा
कार के शीशे पर मिले लेड व
कॉपर के अंश
हिरासत में लिये गये सरफराज
को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सरफराज को रविवार को भेजा जायेगा जेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें