घाटशिला के जगन्नाथपुर में एनएच 33 पर हुआ हादसा
Advertisement
बाइक सवार को ट्रेलर ने कुचला, एक की मौत
घाटशिला के जगन्नाथपुर में एनएच 33 पर हुआ हादसा घटना में एक अन्य गम्हरिया का युवक घायल दोनों बाइक से जमशेदपुर से घाटशिला जा रहे थे गालूडीह : घाटशिला थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर के पास एनएच 33 पर गुरुवार की सुबह एक अज्ञात ट्रेलर ने बाइक (जेएच 05बीएच/7079) को ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार […]
घटना में एक अन्य गम्हरिया का युवक घायल
दोनों बाइक से जमशेदपुर से घाटशिला जा रहे थे
गालूडीह : घाटशिला थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर के पास एनएच 33 पर गुरुवार की सुबह एक अज्ञात ट्रेलर ने बाइक (जेएच 05बीएच/7079) को ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार पश्चिमी सिंहभूम के बड़ाबंबो निवासी टांटू कैवर्त (24) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक पर बैठा गम्हरिया के बासकोनगर निवासी नारायण कैवर्त (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने नारायण को घाटशिला उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां नारायण कैवर्त्त की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. सूचना पाकर हाइवे पेट्रोलिंग पार्टी के एएसआइ धर्मेंद्र सिंह, मुखिया ठाकुर मार्डी, सुभाष सिंह समेत स्थानी ग्रामीण पहुंचे. बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद कुछ देर तक एनएच जाम रहा. शव उठाने के बाद जाम हटा.
दोनों युवक गम्हरिया में करते थे काम : मृतक टांटू कैवर्त और घायल नारायण कैवर्त दोस्त हैं. दोनों गम्हरिया में किसी कंपनी में काम करते हैं. किसी काम से दोनों आज बाइक से जमशेदपुर से घाटशिला जाने के लिए निकले थे. जगन्नाथपुर के पास विपरित दिशा से आ रहे अज्ञात ट्रेलर ने धक्का मार दिया. घटनास्थल पर मोबाइल व हेलमेट पर पड़ा था. बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी थी. युवकों के मोबाइल का सीम से पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की सूचना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement