बसंत पंचमी के उल्लास में डूबा घाटशिला. ग्रामीण कलाकारों ने कलाकृतियों से दिया संदेश
Advertisement
सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी कलाकृति आकर्षण का केंद्र
बसंत पंचमी के उल्लास में डूबा घाटशिला. ग्रामीण कलाकारों ने कलाकृतियों से दिया संदेश गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत में बसंत पंचमी उत्सव बुधवार से शुरू हो गया. ग्रामीण कलाकारों की कलाकृतियां लोगों को अपनी ओर खींच रही है. न्यू यूथ एसोसिएशन कमेटी ने सर्जिकल स्ट्राइक की कलाकृतियां गढ़ी है, तो केंदडांगा में […]
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत में बसंत पंचमी उत्सव बुधवार से शुरू हो गया. ग्रामीण कलाकारों की कलाकृतियां लोगों को अपनी ओर खींच रही है. न्यू यूथ एसोसिएशन कमेटी ने सर्जिकल स्ट्राइक की कलाकृतियां गढ़ी है, तो केंदडांगा में नाइन प्लानेट क्लब ने नोट बंदी से उत्पन्न समस्या को अपनी कलाकृति के माध्यम से दर्शाया है. वहीं झारखंड न्यू ब्यॉज क्लब ने बाहुबली की कलाकृति गढ़ी है.महतोडीह में न्यू आंदोलन क्लब ने कैलाश पर्वत का दृश्य बनाया है. ठाकुरबाड़ी में गुफा और पर्वत का दृश्य बनाया गया है. कांकड़ीशोल में पार्क बनाया गया है. देश में वर्त्तमान में उत्पन्न परिस्थिति को ग्रामीण कलाकारों ने आकर्षक ढंग से दर्शाने का प्रयास किया है.
मां सरस्वती की वंदना में डूबा रहा मुसाबनी :मुसाबनी प्रखंड में सरस्वती पूजा की धूम रही. माइंस कॉलेज, प्रोजेक्ट बालिका उवि, सरस्वती शिशु मंदिर समेत सभी स्कूलों, संस्थानों में पूजा भक्ति भाव से की गयी. पारुलिया में भव्य तरीके से पूजा हुई. राधा माधव सारणी संघ की ओर से स्वच्छ भारत, जनसंख्या नियंत्रण, मनरेगा, नशा मुक्त, एकता में बल, भागीरथी गंगा के संदेश पर दृश्य बनायेे गये हैं. स्थानीय कलाकार हरीपद जाना ने आकर्षक झांकी बनायी है. शिव शक्ति संघ, ब्यॉज क्लब में सर्जिकल स्ट्राइक, समेत कई झांकी शेखर दास एवं माणिक दास द्वारा बनाया गया है. बालियाढीपा क्लब की ओर से गाय-बछड़ा, जल जीव, विविधता का संरक्षण का झांकी बनाया गया. धालभूमगढ़ के कोकपाड़ा उवि, महुलीशोल उउवि, शत्रुधन मवि, कस्तूरीबाई जयहिंद बालिका मवि, प्लस टू विद्यालय नरसिंहगढ़, सुंदरडीह मवि, रावताड़ा उमवि में मां सरस्वती पूजी गयी.
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत में बसंत पंचमी उत्सव बुधवार से शुरू हो गया. ग्रामीण कलाकारों की कलाकृतियां लोगों को अपनी ओर खींच रही है. न्यू यूथ एसोसिएशन कमेटी ने सर्जिकल स्ट्राइक की कलाकृतियां गढ़ी है, तो केंदडांगा में नाइन प्लानेट क्लब ने नोट बंदी से उत्पन्न समस्या को अपनी कलाकृति के माध्यम से दर्शाया है. वहीं झारखंड न्यू ब्यॉज क्लब ने बाहुबली की कलाकृति गढ़ी है.महतोडीह में न्यू आंदोलन क्लब ने कैलाश पर्वत का दृश्य बनाया है. ठाकुरबाड़ी में गुफा और पर्वत का दृश्य बनाया गया है. कांकड़ीशोल में पार्क बनाया गया है. देश में वर्त्तमान में उत्पन्न परिस्थिति को ग्रामीण कलाकारों ने आकर्षक ढंग से दर्शाने का प्रयास किया है.
मां सरस्वती की वंदना में डूबा रहा मुसाबनी :मुसाबनी प्रखंड में सरस्वती पूजा की धूम रही. माइंस कॉलेज, प्रोजेक्ट बालिका उवि, सरस्वती शिशु मंदिर समेत सभी स्कूलों, संस्थानों में पूजा भक्ति भाव से की गयी. पारुलिया में भव्य तरीके से पूजा हुई. राधा माधव सारणी संघ की ओर से स्वच्छ भारत, जनसंख्या नियंत्रण, मनरेगा, नशा मुक्त, एकता में बल, भागीरथी गंगा के संदेश पर दृश्य बनायेे गये हैं. स्थानीय कलाकार हरीपद जाना ने आकर्षक झांकी बनायी है. शिव शक्ति संघ, ब्यॉज क्लब में सर्जिकल स्ट्राइक, समेत कई झांकी शेखर दास एवं माणिक दास द्वारा बनाया गया है. बालियाढीपा क्लब की ओर से गाय-बछड़ा, जल जीव, विविधता का संरक्षण का झांकी बनाया गया. धालभूमगढ़ के कोकपाड़ा उवि, महुलीशोल उउवि, शत्रुधन मवि, कस्तूरीबाई जयहिंद बालिका मवि, प्लस टू विद्यालय नरसिंहगढ़, सुंदरडीह मवि, रावताड़ा उमवि में मां सरस्वती पूजी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement