बहरागोड़ा/चाकुलिया : चाकुलिया और बहरागोड़ा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को धूमधाम से विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की गयी. क्षेत्र के विभिन्न स्कूल और क्लबों द्वारा भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कर मां सरस्वती की पूजा की गयी. पूजा को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया. चाकुलिया आदिवासी बाल छात्रावास, शांति क्लब कमारीगोड़ा, युवा विकास संघ गोड़पाड़ा,
वीर बिरसा क्लब मुंडा टोला कमारीगोड़ा समेत अन्य क्लबों द्वारा भव्य पूजा पंडाल निर्माण कर और मां की मूर्ति स्थापित कर श्रद्धा पूर्वक मां सरस्वती की पूजा की गयी.वहीं बहरागोड़ा के सामान्य छात्रावास, आदिवासी छात्रावास, प्लस टू हाई स्कूल, बीएड कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर (गीता आश्रम), सरस्वती शिशु मंदिर इचड़ाशोल, शिशु भवन झांझिया समेत अन्य विद्यालय और क्लबों में पूजा की गयी.