11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धमकी पर मनरेगा समीक्षा का बहिष्कार

मामला मुखियों को जेल भेजने की धमकी देने का पोटका : डीडीसी सूरज कुमार के जेल भेजने की धमकी के बाद मुखियों ने मनेरगा कार्य की समीक्षा का बहिष्कार कर दिया. मंगलवार को पोटका प्रखंड मुख्यालय में प्रशिक्षु आइएएस अनन्य मित्तल समीक्षा बैठक कर रहे थे. मनरेगा के समीक्षा पर प्रखंड के फिसड्डी स्थिति पर […]

मामला मुखियों को जेल भेजने की धमकी देने का

पोटका : डीडीसी सूरज कुमार के जेल भेजने की धमकी के बाद मुखियों ने मनेरगा कार्य की समीक्षा का बहिष्कार कर दिया. मंगलवार को पोटका प्रखंड मुख्यालय में प्रशिक्षु आइएएस अनन्य मित्तल समीक्षा बैठक कर रहे थे. मनरेगा के समीक्षा पर प्रखंड के फिसड्डी स्थिति पर रोजगार सेवक को क्लास लिया जा रहा था, तभी मुखिया प्रतिनिधियों ने कहा यह कहते हुए बैठक का बहिष्कार किया कि मनरेगा के तहत कोई डोभा बनाना नहीं चाहता है और मजदूर भी नहीं मिल रहे है लेकिन प्रशासन द्वारा दबाव दिया जा रहा है. मनरेगा की समीक्षा के बाद रोजगार सेवक बैठक से जब बाहर निकले तो मुखिया प्रतिनिधि पुन: बैठक में शामिल हुए.
इन्होंने किया बैठक का बहिष्कार
बैठक में मुखिया संघ के अध्यक्ष गणेश कुमार सरदार, सैयद जबिउल्लाह, सावित्री सरदार, चांदमनी माहली, संजय कुमार सरदार, सीताराम हांसदा, सावित्री हांसदा, पानो सरदार, पानो बास्के, सुचित्रा सरदार, सरस्वती मुर्मू, लखीमनी सरदार, दीपांतरी सरदार, मालती मार्डी, रूक्मणी मुर्मू, संतोषी उरांव, कनक सरदार, रामकमल सिंह, मातली बास्के, कापरा हांसदा, चंका सरदार, तारनीसेन सिंह सरदार, माधव हेंब्रोम, रसियन किस्कु, अक्षय सरदार, लखीकांत सिंह, सुनीता सिंह, मालती टुडू एवं सुमित्रा सोरेन शामिल है.
मुखिया प्रतिनिधियों के समर्थन में आया झामुमो:मुखिया प्रतिनिधियों के आंदोलन में साथ देने झामुमो केंद्रीय सदस्य सुनील महतो, झायुमो के जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, सुंदरमोहन मार्डी, राजु मुर्मू, झाविमो (प्र) केंद्रीय सदस्य उपेंद्र नाथ सरदार, होपना माहली आदि भी पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें