गालूडीह : जगन्नाथपुर स्टेडियम में आदिवासी ब्यॉज क्लब की ओर से सोमवार से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. बनकांटी पंचायत के मुखिया ठाकुर प्रसाद मार्डी और क्लब के पदाधिकारियों ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया . सोमवार को 16 टीमों के बीच मैच खेला गया. एक फरवरी को प्रतियोगिता का फाइनल मैच होगा. फाइनल के दिन ही महिलाओं के लिए कलशी, मोमबत्ती रेस, लड़कियों के लिए म्यूजिकल चेयर, मोमबत्ती रेस,
400 मीटर दौड़, लड़कों के लिए 1600, 200 मीटर दौड़, बच्चों के लिए 100 मीटर दौड़, मेढ़क रेस, आटा चाकलेट रेस, बच्चियों के लिए 100 मीटर रेस, चप्पल और सूई-धागा रेस आयोजित होगा. मौके पर पुरुष व महिला वर्ग के लिए तीरंदाजी प्रतियोगिता भी होगी. रात में संताली ड्रामा का आयोजन होगा.