21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालेश्वर से गंगा का पानी महुलिया तक बहेगा

मऊभंडार की छोटी पुलिया का विधायक ने किया निरीक्षण, कहा सुड़गी और गोगलो घाट पर पुल निर्माण को सरकार ने निरस्त किया बालेश्वर से महुलिया तक पानी जहाज चलाने की योजना घाटशिला : घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू ने रविवार को मऊभंडार की टूटी हुई छोटी पुलिया का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा बालेश्वर से महुलिया […]

मऊभंडार की छोटी पुलिया का विधायक ने किया निरीक्षण, कहा

सुड़गी और गोगलो घाट पर पुल निर्माण को सरकार ने निरस्त किया
बालेश्वर से महुलिया तक पानी जहाज चलाने की योजना
घाटशिला : घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू ने रविवार को मऊभंडार की टूटी हुई छोटी पुलिया का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा बालेश्वर से महुलिया तक जलाशय केंद्र बनाने की योजना है. बालेश्वर से गंगा का पानी सुवर्णरेखा नदी में महुलिया तक बहेगा. केंद्र और राज्य सरकार जलाशय निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करा रही है. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से धालभूमगढ़ की सुड़गी और गोगलो घाट पर लगभग 12 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का निर्माण की योजना राज्य सरकार ने तत्काल निरस्त कर दिया है. पुल निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कराने की योजना थी.
श्री टुडू ने कहा कि बालेश्वर से महुलिया तक जलाशय बनाने के प्रस्ताव को देखते हुए पुल का निर्माण कार्य तत्काल स्थगित कर दिया गया है. बालेश्वर से महुलिया तक पानी जहाज चलाने की योजना है. पुल निर्माण योजना को दूसरे जगह पर स्थानांतरित कराने का प्रस्ताव दिया था. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बालेश्वर से महुलिया के बीच में जो पुल पुलिया है. उसे जहाज के आवागमन को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार की पुल पुलिया निर्माण योजना पर विराम लगाया जा सकता है. इस मौके पर हराधन सिंह, सोमनाथ दास, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, देशबंदु गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें