14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बासाडेरा की टुसू को फर्स्ट छोटा जमुना को सेकेंड प्राइज

डोरकासाई टुसू मेला में जुटी भीड़, विधायक भी पहुंचे झारखंड की संस्कृति व सभ्यता का प्रतीक है टुसू मेला : विधायक घाटशिला : घाटशिला के बड़ाजुड़ी डोरकासाई में मकर संक्रांति के दूसरे दिन टुसू मेला का आयोजन हुआ. मेला में विधायक लक्ष्मण टुडू भी पहुंचे. उन्होंने कहा टुसू मेला झारखंड की संस्कृति और सभ्यता का […]

डोरकासाई टुसू मेला में जुटी भीड़, विधायक भी पहुंचे

झारखंड की संस्कृति व सभ्यता का प्रतीक है टुसू मेला : विधायक
घाटशिला : घाटशिला के बड़ाजुड़ी डोरकासाई में मकर संक्रांति के दूसरे दिन टुसू मेला का आयोजन हुआ. मेला में विधायक लक्ष्मण टुडू भी पहुंचे. उन्होंने कहा टुसू मेला झारखंड की संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है. मकर मेला में झारखंड की संस्कृति झलकती है. मेला में भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित झांकियां पेश की गयी. मेला में मेरा देश महान दर्शाया गया था. काला धन, शराब पाबंदी सहित कई तरह के स्लोगन लिखे गये थे. डोरकासाई में पल्ली मंगल समिति बड़ाजुड़ी के तत्वावधान में आयोजित टुसू मेला में प्रथम पुरस्कार बासाडेरा की टुसू मूर्ति को मिला. बड़ाजुड़ी के मुखिया किरिटी सिंह ने बासाडेरा से लाये मूर्ति को दो
हजार रुपये पुरस्कार दिया. द्वितीय पुरस्कार के रूप में छोटा जमुना की मूर्ति को 1500 रुपये दिये गये. तृतीय पुरस्कार कालापाथर की मूर्ति और चतुर्थ पुरस्कार बड़ाजुड़ी को मिला. टुसू मेला में लगभग 20 मूर्तियां लायी गयी थीं. शेष मूर्ति लाने वालों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य नवीन साव, मेला के संचालक उप मुखिया ललित कृष्ण भकत, हरबल्लभ भकत, खगेंद्र नाथ भकत, ग्राम प्रधान गौर कृष्ण पाल समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें