बोड़ाम की रहने वाली गर्भवती सेफाली
Advertisement
पटमदा के बेलटांड़ स्थित सड़क पर बैठी शेफाली को उठाता पति अश्वनि.
बोड़ाम की रहने वाली गर्भवती सेफाली हाथ पैर फुलने से शेफाली लगे हैं, चलने फिरने में भी उन्हें परेशानी है पटमदा : बोड़ाम के माधवपुर गांव निवासी गर्भवती शेफाली महतो सोमवार को पति अश्वनी के साथ पटमदा सीएचसी में जांच की लिए पहुंची.जांच में शेफाली के शरीर में खून की कमी (एनिमिया)पायी गयी. शेफाली के […]
हाथ पैर फुलने से शेफाली लगे हैं, चलने फिरने में भी उन्हें परेशानी है
पटमदा : बोड़ाम के माधवपुर गांव निवासी गर्भवती शेफाली महतो सोमवार को पति अश्वनी के साथ पटमदा सीएचसी में जांच की लिए पहुंची.जांच में शेफाली के शरीर में खून की कमी (एनिमिया)पायी गयी. शेफाली के हाथ व पैर फूल गये थे. चिकित्सकों ने गर्भवती शेफाली को पटमदा सीएचसी से एमजीएम रेफर कर दिया. शेफाली को एमजीएम में शीघ्र स्लाइन चढ़ायी गयी. इसके बाद चिकित्सकों ने शेफाली के पति आश्वनी महतो को शीघ्र खून लाने की पर्ची दी. इसके कुछ देर बाद शेफाली अपने पति के अस्पताल से भाग गयी. पटमदा के बस से वे बेलटांड़ मोड़ पर उतर गये. शेफाली कमजोरी के कारण चलने में असमर्थ है.
पति अश्वनी महतो ने बताया कि उनकी दो बेटी है. बड़ी बेटी आठ वर्ष की और छोटी तीन वर्ष की है, जो घर पर अकेली हैं. रात भी हो गया है. उन्होंने बताया कि पत्नी शेफाली की दिमागी हालत ठीक नहीं है ऐसे में क्या करें कुछ समझ में नहीं आ रहा है. सूचना दिये जाने पर पटमदा सीएचसी के ममता वाहन से कार्तिक महतो ने शेफाली को सीएचसी ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement