पिकनिक मनाने और घूमने के लिए सपरिवार पहुंचे लोग, की मस्त
Advertisement
गालूडीह बराज डैम:डीजे की धुन पर किया नये साल का स्वागत
पिकनिक मनाने और घूमने के लिए सपरिवार पहुंचे लोग, की मस्त गालूडीह : नव वर्ष पर रविवार को गालूडीह बराज डैम सैलानियों और पिकनिक मनाने वालों से गुलजार रहा. डैम के आस पास पिकनिक स्पॉट पर दूर-दूर से लोग परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे. सभी अपने-अपने अंदाज में नाच-गाकर कर नव वर्ष के […]
गालूडीह : नव वर्ष पर रविवार को गालूडीह बराज डैम सैलानियों और पिकनिक मनाने वालों से गुलजार रहा. डैम के आस पास पिकनिक स्पॉट पर दूर-दूर से लोग परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे. सभी अपने-अपने अंदाज में नाच-गाकर कर नव वर्ष के मस्ती में डूबे थे. डैम के पास कई जगह बॉक्स, माइक लगाकर फिल्मी गानों में युवा थिरक रहे थे. महिलाएं, युवतियां और युवक भी अपने-अपने तरीके से नये साल का आनंद उठा रहे थे. बराज डैम दिन भर पर्यटकों और पिकनिक मनाने वालों से गुलजार रहा. पर्यटक स्थल सातगुड़म, बड़ा बांध में अनेक लोग पिकनिक मनाने और घुमने पहुंचे थे. सबसे अधिक बराज में भीड़ देखी गयी.
रंकिणी मंदिर में पूजा लिए लगी लाइन:नव वर्ष पर रविवार सुबह में प्राचीन रंकिणी मंदिर में पूजा कर नये साल की शुरूआत के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. लोग पूजा सामग्री लेकर लाइन में खड़े होकर पूजा कराते देखे गये. पूजा के बाद भक्तों ने पुजारी विनय दास बाबाजी से आशीर्वाद भी लिया.
मंदिरों में लोगों ने की पूजा-अर्चना: सुख, शांति व समृद्धि के लिए श्रद्धालुओं ने दशभुजा मंदिर, राजबाड़ी नरसिंहगढ़, रंकिणी मंदिर, धालभूमगढ़, कोकपाड़ा शिव मंदिर के साथ अन्य मंदिरों में भी पहुंच कर साल के प्रथम दिन पूजा- अर्चना की. पूजा के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. दोपहर तक मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement