12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरिया में बनेगा स्टेडियम : मेनका कई योजनाओं का शिलान्यास किया

डुमरिया : पोटका विधायक मेनका सरदार ने सोमवार को प्रखंड की तीन पंचायतों में विधायक निधि से स्वीकृत कई योजनाओं का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया. विधायक ने बांकीशोल पंचायत के पुंढ़बाद गांव में 4.76 लाख की लागत से 400 फीट पीसीसी, खैरबनी पंचायत के कासमार गांव में 5.94 लाख की लागत से 500 फीट […]

डुमरिया : पोटका विधायक मेनका सरदार ने सोमवार को प्रखंड की तीन पंचायतों में विधायक निधि से स्वीकृत कई योजनाओं का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया. विधायक ने बांकीशोल पंचायत के पुंढ़बाद गांव में 4.76 लाख की लागत से 400 फीट पीसीसी,

खैरबनी पंचायत के कासमार गांव में 5.94 लाख की लागत से 500 फीट पीसीसी, भागाबांधी गांव में 4.76 लाख की लागत से 400 फीट पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. विधायक ने खैरबनी गांव में 100 केवी के बिजली ट्रांसफॉर्मर देने के लिए विभाग के अक्षीक्षण अभियंता से दूरभाष पर बात की. उन्होंने भाजपा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप पंडा से सड़कों की सूची मांगी.
विधायक ने कहा कि यहां एक स्टेडियम का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि यहां कई सड़कों का निर्माण पीएमजीएसवाइ के तहत होगा. इस अवसर पर बसंत कुमार मदिना, हिमांशु मिश्रा, सुशील बारिक, हिमांशु राणा, किशोर गिरी, संबरन पात्र, सुनील साव, नव कुमार साव, भुवनेश्वर पात्र आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें