30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइम पब्लिक स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

घाटशिला : घाटशिला के राजस्टेट मैदान में शनिवार को प्राइम पब्लिक स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता प्राचार्या वर्षा पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इसमें कलेक्ट द बॉल में नर्सरी के छात्र श्रीराम प्रथम, प्रेमनाथ द्वितीय और निर्मल तृतीय स्थान पर रहे. नर्सरी की 20 मीटर दौड़ में प्रेम सरदार प्रथम, श्रीराम द्वितीय और मंगल मुर्मू […]

घाटशिला : घाटशिला के राजस्टेट मैदान में शनिवार को प्राइम पब्लिक स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता प्राचार्या वर्षा पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इसमें कलेक्ट द बॉल में नर्सरी के छात्र श्रीराम प्रथम, प्रेमनाथ द्वितीय और निर्मल तृतीय स्थान पर रहे. नर्सरी की 20 मीटर दौड़ में प्रेम सरदार प्रथम, श्रीराम द्वितीय और मंगल मुर्मू तृतीय स्थान पर रहे. बिस्कुट दौड़ में प्रिंस प्रथम, जीत द्वितीय और परी तृतीय स्थान पर रहे. बैलेंस रेस में एलकेजी की ऋतु प्रथम,

प्रीति द्वितीय और विरंग तृतीय स्थान पर रहे. बैलून फोड़ो प्रतियोगिता में यूकेजी के सुमंत प्रथम, सुदेश द्वितीय और साहिब तृतीय स्थान पर रहे. मेढ़क दौड़ में सुमंत प्रथम, साहेब द्वितीय और ब्रह्मानंद तृतीय स्थान पर रहे. 100 मीटर दौड़ में अनूप प्रथम, चुनू द्वितीय और अर्जुन तृतीय स्थान पर रहे. 100 मीटर की दौड़ में अमित प्रथम, खगेश्वर द्वितीय और साहिल तृतीय स्थान पर रहे. छात्राओं की शॉटपुट में सोनाली प्रथम, प्रियंका द्वितीय और पूजा तृतीय स्थान पर रहीं. लॉन्ग जंप में नरेंद्र प्रथम और अमित द्वितीय स्थान पर रहे. हाई जंप में पांचवीं से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

रिले दौड़ में कक्षा चतुर्थ से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. फुटबॉल में कक्षा चतुर्थ से आठवीं के छात्रों ने भाग लिया. शिक्षिकाओं के लिए 70 मीटर की दौड़ आयोजित हुई. शिक्षकों के लिए 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान स्कूल के निर्देशक रंगलाल महतो रहे. शिक्षिकाओं के लिए म्यूजिकल चेयर की प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता का संचालन उमा चौधरी और नेहा बेहरा ने किया. प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को निर्देशक बुद्धेश्वर मार्डी ने पुरस्कृत किया. इसमें दिलीप पात्रा, एबी सथपती, जगदीश पाल, टिंकू भौमिक, रुबी, सरस्वती, मामोनी और लिपिका सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें