27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसीसी : चार किलो तांबा के साथ ठेका मजदूर धराया

दोपहर की पाली में लंच टाइम में कंपनी से तांबा चोरी कर भाग रहा था मजदूर आइसीसी गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने मजदूर के पास से बरामद किया तांबा घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी कंपनी से 4 किलो तांबा चोरी कर ले जाते एक ठेका मजदूर को सुरक्षा कर्मियों ने गुरुवार को पकड़ लिया. उसे […]

दोपहर की पाली में लंच टाइम में कंपनी से तांबा चोरी कर भाग रहा था मजदूर

आइसीसी गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने मजदूर के पास से बरामद किया तांबा
घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी कंपनी से 4 किलो तांबा चोरी कर ले जाते एक ठेका मजदूर को सुरक्षा कर्मियों ने गुरुवार को पकड़ लिया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में थाना में अनूप कुमार मिश्रा के बयान पर कांड संख्या 85/16, दिनांक 22 दिसंबर 2016, भादवि की धारा 379 और 411 के तहत दाहीगोड़ा पाल कॉलोनी के हेमंत सिंहदेव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में श्री मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 12.30 बजे लंच समय में गेट के पास सुरक्षा कर्मियों ने दाहीगोड़ा पाल कॉलोनी के हेमंत सिंहदेव को चेकिंग के दौरान कॉपर एनोड के 4 किलो के एक टुकड़े के साथ पकड़ लिया. कॉपर एनोड के टुकड़े की कीमत 1200 रुपये बतायी गयी है. इस संबंध में मजदूर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगा रहा अनाथालय : देवयानी
बच्चों को सामग्री देते अतिथि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें