14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर घर में छह वर्ष से चल रही पंचायत

महुलिया पंचायत मंडप अधूरा, मापी पुस्तिका गायब गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की महुलिया पंचायत मंडप छह साल से अधूरा है. 22.68 लाख की लागत से बने पंचायत मंडप की मापी पुस्तिका भी गायब है. पूर्व बीडीओ मृत्युंजय कुमार के निर्देश पर थाना में प्राथमिकी हुई थी. कार्य के अभिकर्ता पशु पालन पदाधिकारी शैलेंद्र प्रसाद थे, […]

महुलिया पंचायत मंडप अधूरा, मापी पुस्तिका गायब

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की महुलिया पंचायत मंडप छह साल से अधूरा है. 22.68 लाख की लागत से बने पंचायत मंडप की मापी पुस्तिका भी गायब है. पूर्व बीडीओ मृत्युंजय कुमार के निर्देश पर थाना में प्राथमिकी हुई थी. कार्य के अभिकर्ता पशु पालन पदाधिकारी शैलेंद्र प्रसाद थे, जो स्थानांतरित होकर अन्यंत्र चले गये. वर्ष 2010-11 में योजना को स्वीकृति मिली थी. वर्ष 2016 बीतने को है, लेकिन अबतक पंचायत मंडप नहीं बना. पंचायत वर्तमान में स्टेशन रोड में स्थित पुराने टाली के जर्जर घर में चल रही है.
महुलिया पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह ने बीडीओ संजय पांडेय से कहा कि जल्द पंचायत मंडप को पूरा करायें. अन्यथा पंचायत प्रतिनिधि ब्लॉक में धरना पर बैठ जायेंगे. मुखिया ने कहा कि पंचायत मंडप नहीं बनने से बैठ कर काम करने में असुविधा हो रही है. पंचायत के लिए आवंटित सामान नहीं ला पा रहे हैं. पंचायत सचिव नील कमल सेनापति ने कहा कि नये पंचायत मंडप बनकर तैयार नहीं हुआ है. खिड़की-दरवाजे लगना बाकी है. बाथरूम, शौचालय भी पूरा नहीं हुआ है, बिजली-पानी संयोजन का काम बाकी है. रंग-रंगोन भी बाकी है.
मुखिया ने बीडीओ से कहा जल्द पूरा करायें, अन्यथा देंगे धरना
छह साल हो गये, पंचायत मंडप पूरा नहीं हुआ. जन प्रतिनिधि कहां बैठेंगेे. योजना की मापी पुस्तिका गायब है. प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. अब तक कार्रवाई नहीं हुई. प्रशासन जल्द पंचायत मंडप पूरा करायें, अन्यथा पंचायत प्रतिनिधि आंदोलन को बाध्य होंगे.
– सुभाष सिंह, मुखिया, महुलिया पंचायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें