10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी ने कुचलकर मारा ग्रामीणों ने किया जाम

पटमदा में हाथियों के उत्पात से दहशत में लोग मुआवजा के आश्वासन पर हटा जाम दर्जनों किसानों के खेतों की सब्जियों को रौंदा पटमदा : पटमदा के कुमारदा, काशमार, कमलपुर, पोकलाबेड़ा, बोलागोड़ा, तुंगबुरू आदि गांवों में मंगलवार को भी हाथी का कहर जारी रहा. हाथियों के झुंड ने सोमवार देर रात पटमदा सीमा से सटे […]

पटमदा में हाथियों के उत्पात से दहशत में लोग

मुआवजा के आश्वासन पर हटा जाम
दर्जनों किसानों के खेतों की सब्जियों को रौंदा
पटमदा : पटमदा के कुमारदा, काशमार, कमलपुर, पोकलाबेड़ा, बोलागोड़ा, तुंगबुरू आदि गांवों में मंगलवार को भी हाथी का कहर जारी रहा. हाथियों के झुंड ने सोमवार देर रात पटमदा सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के बड़ाबाजार थाना के भांगाबांध गांव निवासी लाल मोहन पात्रो उर्फ वाकु ठाकुर को सूढ़ से उठा कर पटक दिया अौर फिर पैरों से कुचल कर मार डाला. इससे उग्र ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह फोरेस्ट विभाग के खिलाफ बड़ाभूम बांदवान मुख्य सड़क को झारखंड सीमा पर दो घंटे तक जाम कर दिया. फोरेस्ट विभाग व स्थानीय प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को ढार्इ लाख रुपये मुआवजे दिये जाने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ. मंगलवार देर शाम तक पोकलाबेड़ा, भेलागोड़ा, चुड़दा बांसगढ़ व तुंगबुरू आदि गांव के ग्रामीण हाथियों के झुंड को देखने उमड़े.
हाथियों द्वारा किये गये नुकसान.हाथियों के झुंड ने सोमवार की रात कुमारदा के मानिक महतो, संतोष महतो, त्रिभुवन महतो, बंको बिहारी महतो, जुड़ी मुदी, जिहुड महतो, सिदाम महतो, सहदेव महतो एवं काशमार गांव के असीम कुमार तिवारी, चितरंजन तिवारी, संजीत कुमार तिवारी, सुधीर कुमार तिवारी, पदमालोचन लायक आदि के खेत में लगे गोभी, टमाटर, बैंगन, केला, धान आदि साग सब्जियां खा गये. इसके अलावा कमलपुर गांव में, पोकलाबेड़ा, भेलागोड़ा व तुंगबुरू में किसानों के खेतों की सब्जियां खा गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें