मऊभंडार में 24 वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता
Advertisement
मैन इन ब्लू सोनारी व इगल बी प्री क्वाफा में
मऊभंडार में 24 वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता घाटशिला : मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब मैदान में एचसीएल/आइसीसी की सीएसआरएंडएस प्रायोजित 24वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को मैन इन ब्लू सोनारी और ईगल बी जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची. पहला मुकाबला मैन इन ब्लू सोनारी और आर्यन स्पोर्टिंग क्लब मानगो […]
घाटशिला : मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब मैदान में एचसीएल/आइसीसी की सीएसआरएंडएस प्रायोजित 24वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को मैन इन ब्लू सोनारी और ईगल बी जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची. पहला मुकाबला मैन इन ब्लू सोनारी और आर्यन स्पोर्टिंग क्लब मानगो के बीच हुआ. टॉस मैन इन ब्लू ने जीता. आर्यन की टीम निर्धारित 10 ओवर में 49 रन बनाकर आउट हो गयी. प्रतीक ने 21 रन बनाये. मैन इन ब्लू के गेंदबाज अजीत ने आर्यन के तीन खिलाड़ियों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया. अमीर ने एक विकेट लिया. जवाब में मैन इन ब्लू की टीम 5 ओवर में 2 विकेट खोकर 51 रन बना कर मैच 8 विकेट से जीत गयी. शहबाज 18 रन बना कर नाबाद रहे. आर्यन के अशोक और दिनकर ने 1-1 विकेट लिया. अंपायर संजय कुमार, एके राय, स्कोरर्र चंदन दास, एस भट्टाचार्य और उदघोषक जेके उपाध्याय और जीबी सिंह थे.
दूसरे मैच में चैंप इलेवन दाहीगोड़ा का मुकाबला इगल बी जमशेदपुर से हुआ. टॉस इगल की टीम ने जीता. पहले बल्लेेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 150 रन बनाया. अंजन 71 रन बना नाबाद रहा. विशाल ने 36 रन बनाये. चैंप के गेंदबाज अविनाश ने दो विकेट लिये. जवाब में चैंप की टीम निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 91 रन ही बना बना सकी. रंजन ने 33 रन बनाया. संजू 24 रन बना कर नाबाद रहा. इगल के गेंदबाज सौरभ ने चैंप के तीन खिलाड़ियों को पेवेलियन भेजा. अंजन ने दो विकेट लिए. अंपायर चंदन दास, एस चटर्जी, स्कोरर्र जीबी सिंह और एस भट्टाचार्य थे. उदघोषक जेके उपाध्याय थे.
आज के मैच: रायल्स चापड़ी बनाम काजल इलेवन जमशेदपुर के बीच खेला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement