21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा योजना में नहीं होंगे पुरुष मेट

उलदा पंचायत मंडप में कई पंचायतों के 130 महिला मेट पहुंची गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के उलदा पंचायत मंडप परिसर में बुधवार को प्रशासन और आरडीए संस्था ने मनरेगा के महिला मेंटों को प्रशिक्षण दिया. इसमें बताया गया कि अब मनरेगा योजना में पुरुष मेट नहीं होंगे. इसलिए महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. […]

उलदा पंचायत मंडप में कई पंचायतों के 130 महिला मेट पहुंची

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के उलदा पंचायत मंडप परिसर में बुधवार को प्रशासन और आरडीए संस्था ने मनरेगा के महिला मेंटों को प्रशिक्षण दिया. इसमें बताया गया कि अब मनरेगा योजना में पुरुष मेट नहीं होंगे. इसलिए महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण में महुलिया, उलदा, झाटीझरना, हेंदलजुड़ी, बनकांटी, बड़ाकुर्शी, बाघुडि़या और जोड़सा पंचायत की करीब 130 महिला मेट उपस्थित थीं. इसके पूर्व आरडीए के प्रोजेक्ट मैनेजर सुजय भट्टाचार्य,
उलदा की मुखिया सुमित्रा हेंब्रम, पंचायत सेवक करण सोरेन आदि ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया. इसमें बताया गया कि मेट अपने पास मनरेगा योजना का प्राक्कलन रखेंगे, मास्टर रोल बनायेंगे, मनरेगा योजना स्थल पर सुविधा है या नहीं इसकी जांच करेंगे. योजना की मापी कर इसकी रिपोर्ट करेंगे. प्रशिक्षण में आरडीए के प्रखंड समन्वयक त्रिदिप मंडल, जेई एस महापात्र, अभिषेक पाल, गणेश माहली, चुनू नारायण, सत्य रंजन पांडा, मुखिया प्रतिनिधि वकील हेंब्रम, पंचायत सेवक करण सोरेन समेत अनेक महिला मेट उपस्थित थीं.
कैशलेस पंचायत बनेगी उलदा: शिविर में बैंक ऑफ बड़ौदा गालूडीह शाखा के पदाधिकारी पहुंचे. उन्होंने कहा कि बीओबी ने महुलिया और उलदा पंचायत को कैशलेस बनाने का जिम्मा लिया है. कैशलेस पंचायत बनाने की जानकारी महिला मेटों को दी. आठ दिसंबर को उलदा और महुलिया में कैशलेस को लेकर शिविर लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें