बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के शिशु विद्या मंदिर (गीता आश्रम) में रविवार को व्यक्तित्व विकास वर्ग कार्यक्रम हुआ. मौके पर विद्यालय के भैया-बहनों के लिए हनुमान चालीसा पाठ, प्रश्न मंच और रंगोली प्रतियोगिता हुई. इसका शुभारंभ अध्यक्ष आशीष बांसुरी ने किया. प्राचार्य ब्रजलाल राम ने व्यक्तित्व विकास वर्ग के बारे में जानकारी दी.
Advertisement
हनुमान चालीसा पाठ में दीपक व नारायण अव्वल
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के शिशु विद्या मंदिर (गीता आश्रम) में रविवार को व्यक्तित्व विकास वर्ग कार्यक्रम हुआ. मौके पर विद्यालय के भैया-बहनों के लिए हनुमान चालीसा पाठ, प्रश्न मंच और रंगोली प्रतियोगिता हुई. इसका शुभारंभ अध्यक्ष आशीष बांसुरी ने किया. प्राचार्य ब्रजलाल राम ने व्यक्तित्व विकास वर्ग के बारे में जानकारी दी. हनुमान चालीसा पाठ […]
हनुमान चालीसा पाठ (शिशु वर्ग) में दीपक दास प्रथम, जय किशोर राम द्वितीय, गौतम बारिक तृतीय, बाल वर्ग में नारायण राणा प्रथम, अजय नायक द्वितीय, शुभ पाइन तृतीय स्थान मिला. प्रश्न मंच प्रतियोगिता (शिशु वर्ग) में सुभाष चंद्र बोस ग्रुप (अनुपम पाल, जीत मान्ना,
सुनील सिंह) प्रथम, राजेंद्र प्रसाद ग्रुप (रूप कुमार पैड़ा, मुकेश देवगम, राहुल महतो) द्वितीय और महात्मा गांधी ग्रुप (छोटन मांडी, कौशिक पैड़ा ) को तृतीय स्थान मिला.
बाल वर्ग में छत्रपति शिवाजी ग्रुप (असीम अलि खान, उत्तम कुमार, वशिष्ठ पानीग्राही) को प्रथम, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ग्रुप (धीरेन मुर्मू, राहुल गिरी, राहुल राणा) को प्रथम, रानी लक्ष्मीबाई ग्रुप (वर्षा पात्र, दिपीका मुंडा) को तीसरा स्थान मिला. रंगोली प्रतियोगिता शिशु वर्ग में सुभद्रा कुमार को प्रथम, मनीषा महतो को द्वितीय, अर्पिता बांसुरी को तृतीय, बाल वर्ग में श्वेता साव को प्रथम, फली सिंह को द्वितीय, व्याली पाल को तृतीय, किशोर वर्ग में काकोली महतो प्रथम, रूंपा पैड़ा द्वितीय, सुप्रिया नायक को तृतीय स्थान मिला. कार्यक्रम में सुजन मन्ना, राजीव लोहार, मौसमी बाला, स्वपन कुमार दास, हरेकृष्ण साव, प्रज्ञा प्रहराज, लतारानी साव आदि सक्रिय रहे.
बाल समागम आज
बहरागोड़ा. बहरागोड़ा स्टेडियम में पांच दिसंबर को प्रखंड स्तरीय बाल समागम प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसकी जानकारी बीइइओ अर्जुन महतो ने दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement