शिलान्यास के मौके पर सांसद, विधायक व अन्य.
Advertisement
डुमरिया : 2.22 करोड़ से होगा दो पुल का निर्माण
शिलान्यास के मौके पर सांसद, विधायक व अन्य. डुमरिया : डुमरिया की धोलाबेड़ा पंचायत के काशीबेड़ा नाला और कांटाशोल पंचायत के डोंगाकोटा के डोंगा नाला पर प्रधान मंत्री सड़क योजना से स्वीकृत पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक मेनका सरदार ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया. […]
डुमरिया : डुमरिया की धोलाबेड़ा पंचायत के काशीबेड़ा नाला और कांटाशोल पंचायत के डोंगाकोटा के डोंगा नाला पर प्रधान मंत्री सड़क योजना से स्वीकृत पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक मेनका सरदार ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया. दोनों पुल का निर्माण 2.22 करोड़ की लागत से किया जायेगा. सांसद ने कहा कि डुमरिया वन विश्रामागार से गुरुमहिसानी तक सड़क निर्माण के लिए उन्होंने एमडीआर में रिपोर्ट दर्ज करा दिया है.
यहां सड़क, पुल, पुलिया की कमी नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का सहयोग चाहिए. विकास का कार्य तेजी से होगा. इस अवसर पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश साव, मुसाबनी के जिप सदस्य सुभाष सरदार, डुमरिया के जिप सदस्य सतरी तापे, बसंत कुमार मदिना, दिलीप पांडा, हिमांशु मिश्र, विशु माझी, अमूल्य नायक, किशोर गिरी, संबरन पात्र, सुब्रत गिरी, तापस साव, रामचंद्र महतो, नव कुमार साव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement