पटमदा : पटमदा सार्वजनिक दुर्गा पूजा मैदान में महानवमी के मौके पर सोमवार को 1100 कुमारी कन्याअों का श्रृंगार कर मां दुर्गा के रूप में उनकी पूजा-अर्चना की गयी. वनवासी कल्याण केंद्र जमशेदपुर व पूजा कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. कुमारी पूजा के दरमियान देश में अमन चैन व परिवार में सुख शांति की कामना की गयी.
पांच से 10 वर्ष की आयु वाली कुमारी कन्याअों को पटमदा के प्रमुख तालाब में स्नान करा कर गाजे बाजे के साथ दुर्गा पूजा मैदान तक लाया गया. जहां सभी कुमारी कन्याअों को महिला समूह के सहयोग से सभी को चुन्नी अोढ़ा कर आलता, टिकली आदि श्रृंगार से सजाया गया. सभी कुमारी कन्याअों की पूजा अर्चना के बाद उन्हें भोजन कराया गया, इसके बाद सभी को 21-21 रुपये दक्षिणा देकर विदार्इ दी गयी. इस कार्यक्रम में आस-पास के डेढ़ दर्जन गांव की कुमारी कन्याअों ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में बीडीअो सच्चिदानंद महतो, थाना प्रभारी महेंद्र कारमाली, अखिल भारतीय केंद्रीय उपाध्यक्ष कृपा शंकर सिंह, आरके झुनझुनवाला, शंभु अग्रवाल, अनिल पारख, ललित सिंघानिया, विकास सिंघानिया, दया शंकर सिंह, विद्या सागर, एनके दुबे, प्रमोद चौधरी, रामनाथ सिंह आदि ने योगदान दिया.