अज्ञात व्यक्ति ने जेसीबी से तोड़ा मिट्टी का घर
Advertisement
पिता के श्राद्धकर्म में जुटी अनाथ बहनों का घर तोड़ा
अज्ञात व्यक्ति ने जेसीबी से तोड़ा मिट्टी का घर मां पहले ही मर चुकी है, आठ दिन पहले पिता भी चले गये उप मुखिया ने सीओ को दी जानकारी, कार्रवाई की मांग बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की रजलाबांध पंचायत के इचड़ाशेाल गांव निवासी दो अनाथ बहनें ममता माली (16) और संतोषी माली (13) का मिट्टी व […]
मां पहले ही मर चुकी है, आठ दिन पहले पिता भी चले गये
उप मुखिया ने सीओ को दी जानकारी, कार्रवाई की मांग
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की रजलाबांध पंचायत के इचड़ाशेाल गांव निवासी दो अनाथ बहनें ममता माली (16) और संतोषी माली (13) का मिट्टी व फूस का घर को बुधवार को जेसीबी से एक व्यक्ति ने तोड़वा दिया. दोनों बहनों की मां की मौत पहले हो चुकी है. पिता अरविंद माली की मौत आठ दिन पूर्व हुई थी. अभी उसका श्राद्ध कर्म भी नहीं हुआ है. ग्रामीण श्राद्ध कर्म के लिए चंदा कर रहे हैं.
दोनों बहनों के मुताबिक जब उनका घर तोड़ा गया, तो गांव में कोई ग्र्रामीण उपस्थित नहीं था. सूचना पाकर ग्राम प्रधान सितू बाटुल, राजन दिगार, कमल दिगार, अमल प्रधान आदि पहुंचे. घर तोड़ रहे जेसीबी चालक से पूछा कि घर को क्यों तोड़ रहे हो. उसने बताया कि ओझा जी की जेसीबी है. राजन दिगार ने बताया कि घर तोड़े जाने के वक्त कापाड़िया गांव का एक व्यक्ति दो अन्य व्यक्तियों के साथ उपस्थित था. विरोध करने पर सभी भाग गये. सूचना पाकर उप मुखिया जगदीश राय और वार्ड मेंबर गौरी नायक वहां पहुंचे. उप मुखिया ने दूरभाष पर इसकी सूचना सीओ अभय कुमार झा और प्रमुख शास्त्री हेंब्रम को दी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो.
ग्रामीणों के विरोध के बाद भागे घर तोड़वाने वाले
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement