घाटशिला : घाटशिला के राजस्टेट राजबांध तालाब की सफाई में ग्रामीण जुट गये हैं. गुरुवार को मो शकील, सहाबुद्दीन बसी, विनोद कालिंदी, मनोज सिंह, आहाद अली, मो जैनूल, शिबू सीट, सोनू सीट, सोमन सीट के अलावे ग्रामीणों ने श्रमदान से तालाब की सफाई शुरू की. 52 बीघा में फैले इस तालाब की सफाई ग्रामीणों के लिए आसान नहीं है. बीते कई वर्षों से इस तालाब की सफाई नहीं हुई है. इससे तालाब में कचरे का अंबार है. तालाब जंगली पौधे से भरा है.
Advertisement
52 बीघा में फैले राजबांध तालाब की हुई सफाई
घाटशिला : घाटशिला के राजस्टेट राजबांध तालाब की सफाई में ग्रामीण जुट गये हैं. गुरुवार को मो शकील, सहाबुद्दीन बसी, विनोद कालिंदी, मनोज सिंह, आहाद अली, मो जैनूल, शिबू सीट, सोनू सीट, सोमन सीट के अलावे ग्रामीणों ने श्रमदान से तालाब की सफाई शुरू की. 52 बीघा में फैले इस तालाब की सफाई ग्रामीणों के […]
इसके बावजूद भी ग्रामीण तालाब की सफाई में जुटे हैं.ग्रामीणों का कहना है कि यह तालाब घाटशिला का धरोहर है. इस तालाब की एक ईंट भूमि किसी को नहीं देंगे. जब तक तालाब है. सफाई अभियान जारी रहेगा. वर्षा का पानी तालाब में भर जाता है, तो निश्चित रूप से तालाब की बेहतर ढंग से सफाई की जायेगी. ग्रामीणों ने कहा कि तालाब की सफाई का काम आगे भी जारी रहेगा.
बहरागोड़ा खबरें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement