राहत. आइआरएल ने एचसीएल को 850 टन कांसंट्रेट भंडार भेजा
Advertisement
मजदूरों को वेतन जल्द : जीएम
राहत. आइआरएल ने एचसीएल को 850 टन कांसंट्रेट भंडार भेजा मुसाबनी : आइआरएल ने 850 टन कांसंट्रेट की आपूर्ति मऊभंडार कारखाने को कर दिया है. इसकी जानकारी आइसीसी के जीएम डीके चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि आइआरएल प्रबंधन ने आपूर्ति किये अपने कांसंट्रेट बिल मंगलवार को आइसीसी को दिया. बिल भुगतान के लिए एचसीएल […]
मुसाबनी : आइआरएल ने 850 टन कांसंट्रेट की आपूर्ति मऊभंडार कारखाने को कर दिया है. इसकी जानकारी आइसीसी के जीएम डीके चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि आइआरएल प्रबंधन ने आपूर्ति किये अपने कांसंट्रेट बिल मंगलवार को आइसीसी को दिया. बिल भुगतान के लिए एचसीएल मुख्यालय कोलकाता भेज दिया गया है.
आइआरएल बिल नहीं दे रहा था. दबाव देने पर दिया. उन्होंने कहा कि करीब चार करोड़ रुपये का बिल कंपनी मुख्यालय भेजा गया है. मुख्यालय की ओर से जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है. श्री चौधरी बताया कि अप्रैल का मजदूरों का वेतन भुगतान तथा 60 लाख रुपये अग्रिम को समायोजित कर बाकी रकम बहुत जल्द आइआरएल को भुगतान कर दिया जायेगा. ताकि मजदूरों के बकाये वेतन का भुगतान जल्द हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement