जीएम ने कहा कि मजदूरों की हड़ताल के कारण खदान से पानी निकासी बंद होने के कारण खदान के 11 वें लेबल में पानी भर गया है. पानी में तीन लोको, बिजली के उपकरण, मोटर भी डूब गये हैं. कंपनी प्रबंधन खदान से पानी निकासी के प्रयास में जुटा है. 11 वें लेबल से पानी निकासी के बाद ही क्षति का अंदाजा लग पायेगा.
Advertisement
खदान के 11वें लेबल में पानी भरा
जीएम ने कहा कि मजदूरों की हड़ताल के कारण खदान से पानी निकासी बंद होने के कारण खदान के 11 वें लेबल में पानी भर गया है. पानी में तीन लोको, बिजली के उपकरण, मोटर भी डूब गये हैं. कंपनी प्रबंधन खदान से पानी निकासी के प्रयास में जुटा है. 11 वें लेबल से पानी […]
यूनियन को इडी ने दिया आश्वासन
मुसाबनी : मुसाबनी माइंस इंप्लाइज यूनियन के सदस्य मंगलवार को उपाध्यक्ष शेख हुसैन के नेतृत्व में आइआरएल के इडी बीएन शुक्ला से मिलकर मजदूरों के बकाया वेतन भुगतान को लेकर वार्ता की. यूनियन नेताओं ने पिछले पांच दिनों से जारी मजदूरों की हड़ताल के संबंध में चर्चा की.
श्री शुक्ला ने कहा कि आइआरएल ने 852 टन कांसंट्रेट एचसीएल को भेज दिया है. इसका बिल भी जमा कर दिया है. एचसीएल से भुगतान मिलते ही कुछ ही घंटों में आइआरएल मजदूरों का बकाया वेतन बैंक खाता में भेज दिया जायेगा. यूनियन के संयुक्त सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा श्री शुक्ला ने आइआरएल,
आइसीएमपीएल, ठेका कर्मी, कैजुएल मजदूर तथा सुरक्षा प्रहरी का बकाया वेतन जल्द भुगतान करने का आश्वासन दिया है. यूनियन नेताओं ने मजदूरों से धैर्य बनाये रखने की अपील की है. यूनियन के वेतन भुगतान को लेकर प्रयासरत हैं. वार्ता में राजेंद्र प्रसाद सिंह,सूरज लामा, शिबू गुरूंग, राम यज्ञ शर्मा, धनंजय गोप उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement