धिरिघुटू. तीन जवानों का घर तोड़ने व जलाने का मामला
Advertisement
प्राथमिकी के विरोध में ग्रामीण
धिरिघुटू. तीन जवानों का घर तोड़ने व जलाने का मामला गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के मुढ़ाकांटी गांव के धिरिघुटू टोला में 10 जून की रात तीन जवानों के घर तोड़ने और जलाने के मामले में 11 लोगों पर दर्ज प्राथमिकी को लेकर मंगलवार को धिरिघुटू में इमली वृक्ष के नीचे ग्रामीणों […]
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के मुढ़ाकांटी गांव के धिरिघुटू टोला में 10 जून की रात तीन जवानों के घर तोड़ने और जलाने के मामले में 11 लोगों पर दर्ज प्राथमिकी को लेकर मंगलवार को धिरिघुटू में इमली वृक्ष के नीचे ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें कहा गया कि मामले में धिरिघुटू के दो तथा पंडारशोली के नौ कुल 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बैठक में इस मसले पर विस्तृत चर्चा की गयी. लेकिनकोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका. बैठक में पंचायत की मुखिया फुलमनी मुर्मू, पंचायत समिति के सदस्य महेंद्र नाथ मुर्मू, ग्राम प्रधान बिक्रम हांसदा, सुरेश हेंब्रम, नारायण टुडू समेत अनेक ग्रामीण
उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement