चाकुलिया : पीएमजीएसवाइ के तहत स्वीकृत प्रखंड की कुचियाशोली पंचायत के मातापुर मुख्य सड़क से जीरापाड़ा गांव तक (1.70 किमी) सड़क निर्माण के कालीकरण में संवेदक द्वारा अनियमितता बरती जा रही है. सड़क का निर्माण स्वरनीम कंस्ट्रक्शन द्वारा 47.83 लाख की लागत से किया जा रहा है.
योजना शुरू होने की तिथि 14 दिसंबर 2011 व समाप्त करने की तिथि 13 जून 2013 है. समय समाप्त होने के बाद भी सड़क निर्माण पूरा नहीं किया गया है. संवेदक द्वारा प्राक्कलन के मुताबिक कार्य नहीं किया जा रहा है. बीस सूत्री के सदस्य अपू महतो ने इस कार्य की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सड़क कालीकरण में आधा इंच भी पीच नहीं की जा रही है