गालूडीह : पथ निर्माण विभाग के तहत 36 करोड़ की लागत से बन रही गालूडीह-नरसिंहपुर रोड में कई पुल-पुलिया का निर्माण कार्य ठेका कंपनी ने शुरू किया था. बड़बिल गांव के पास पुलिया एक तरफ अधिक बढ़ा देने से विवाद पनपा और नाराज ग्रामीणों ने 6 जून को विरोध प्रदर्शन करते हुए व कार्य स्थल पर लाल झंडा गाड़ कर काम ठप करा दिया. तब से काम बंद है. सात दिन बीत गये, लेकिन न जांच हुई न ही काम दोबारा शुुरू हुआ.
छह जून को ग्रामीणों के विरोध के बाद विभागीय कनीय अभियंता संजय सिंह कार्य स्थल पर पहुंचे थे. ग्रामीणों ने उनका घेराव भी किया था. तब जेई ने कहा था कि पुलिया की जांच होगी. सड़क के बीचो बीच अगर पुलिया नहीं बनी है तो दोबारा तोड़ कर बनाया जायेगा. अब तक जांच नहीं हुई. काम ठप पड़ा है. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क के बीचो-बीच पुलिया नहीं बन रही है. एक तरफ अधिक बढ़ा दिया गया है. ग्रामीणों ने सुधार होने तक काम शुरू नहीं होने की बात कही है.