मृतक झींकपानी का रहने वाला था
Advertisement
गिट्टी लदा हाइवा पलटा, चालक की मौत
मृतक झींकपानी का रहने वाला था बांझीउली मोड़ पर सोमवार की सुबह हुई घटना किरीबुरु : छोटानागरा थानांतर्गत किरीबुरु-मनोहरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर बांझीउली मोड़ पर सोमवार की सुबह छह बजे गिट्टी लदा हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया. मौके पर ही झींकपानी निवासी चालक गुरुचरण गोप (40) की मौत हो गयी. उक्त हाइवा सड़क निर्माण […]
बांझीउली मोड़ पर सोमवार की सुबह हुई घटना
किरीबुरु : छोटानागरा थानांतर्गत किरीबुरु-मनोहरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर बांझीउली मोड़ पर सोमवार की सुबह छह बजे गिट्टी लदा हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया. मौके पर ही झींकपानी निवासी चालक गुरुचरण गोप (40) की मौत हो गयी. उक्त हाइवा सड़क निर्माण कर रही ठेका कंपनी आरकेएस के काम लगा था. हाइवा (जेएच06 एफ-0273) कोटगढ़ (नोवामुंडी) स्थित आरकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट से गिट्टी लेकर छोटानागरा के सलाई जा रहा था. बांझीउली मोड़ पर चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया. इससे वाहन पलट कर पेड़ से टकरा गया.
दुर्घटना में चालक का सिर पेड़ और वाहन के बीच फंस गया. चालक सेफ्टी बेल्ट पहने रहता, तो उसकी जान बच सकती थी. घटनास्थल पर पहुंची छोटा नागरा पुलिस ने शव बाहर निकाला. आरकेएस के अधिकारी राजेश सिंह ने बताया की हाइवा बीपी लॉजिस्टिक नामक कंपनी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement