10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं पहुंचे कई अफसर डीसी से होगी शिकायत

डुमरिया : डुमरिया प्रखंड कार्यालय में सोमवार को अध्यक्ष बसंत कुमार मदिना की अध्यक्षता में बीस सूत्री कमेटी की मासिक बैठक हुई. इसमें बिजली, शिक्षा, आपूर्ति, सहकारिता, पशुपालन, श्रम प्रवर्तन समेत कई विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित रहे. कमेटी ने इस पर रोष प्रकट किया. सदस्यों ने कहा कि वे इसकी शिकायत उपायुक्त से करेंगे. बैठक […]

डुमरिया : डुमरिया प्रखंड कार्यालय में सोमवार को अध्यक्ष बसंत कुमार मदिना की अध्यक्षता में बीस सूत्री कमेटी की मासिक बैठक हुई. इसमें बिजली, शिक्षा, आपूर्ति, सहकारिता, पशुपालन, श्रम प्रवर्तन समेत कई विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित रहे. कमेटी ने इस पर रोष प्रकट किया. सदस्यों ने कहा कि वे इसकी शिकायत उपायुक्त से करेंगे.

बैठक में पेयजल, आंगनबाड़ी, बिजली, सहकारिता, आपूर्ति, मनरेगा, पशु चिकित्सक, डोभा निर्माण, वृद्धा, विधवा पेंशन, सड़क निर्माण प्रखंड और अंचल में पदाधिकारी और कर्मचारियों की कमी की बात उठी. जल एवं स्वच्छता विभाग से चापाकल गाड़ने और मरम्मत की जानकारी ली गयी. कहा गया कि अब तक नया चापाकल नहीं गाड़ा गया है. बरसात में नया चापाकल नहीं गाड़ने देने की बात कही गयी. विभाग पर चापाकल मरम्मत पर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया गया.
सदस्यों ने सीडीपीओ से कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में नर्सरी स्कूल नहीं चल रहा है. नर्सरी स्कूल बुनियाद है. सीडीपीओ ध्यान नहीं दे रही हैं. समय पर किसानों को लैंपस के माध्यम से धान बीज, खाद्य उपलब्ध कराने की बात कही गयी. मनरेगा से डोभा निर्माण की जानकारी ली गयी. बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि प्रखंड में 472 डोभा निर्माण की स्वीकृति मिली है. 37 डोभा का निर्माण हो चुका है. 183 डोभा का काम चल रहा है. इस बैठक में जल एवं स्वच्छता विभाग के जेइ एसके मंडल, सीडीपीओ नीतू कुमारी, प्रभारी बीएओ नारायण सोरेन, एलइओ पार्वती हेंब्रम, बूस सूत्री कमेटी की उपाध्यक्ष संध्या रानी सरदार, सदस्य हिमांशु मिश्रा, गोपाल नायक, विशु माझी, शेख सलाउद्दनी, एन साव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें