पटमदा : पटमदा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा. सांसद व विधायक मिलकर हर क्षेत्र में सड़क, बिजली,पानी व सिंचार्इ सुविधा बहाल करेंगे. उक्त बातें बुधवार को वामनी स्थित नये मॉडल विद्यालय भवन का शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो ने कही.. विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि क्षेत्र के विकास में जनता की सहभागिता व पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है. पटमदा में सांसद व विधायक ने संयुक्त रूप से मॉडल विद्यालय भवन, पटमदा ब्लॉक कॉलोनी में पीसीसी पथ व नुतनडीह गांव में तालाब जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया.
मौके पर सांसद ने नूतनडीह गांव में अग्नि पीड़ित परिवार अनिल माझी को दस हजार रुपये प्रदान कर सहयोग किया. इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक सुनील महतो, सरत सिंह सरदार, बीस सूत्री अध्यक्ष वासुदेव मंडल, आजसू पार्टी के पटमदा अध्यक्ष रामकृष्ण महतो, अनाथबंधु कुंभकार, भास्कर महाली, संदीप मिश्रा, विश्वजीत कुंभकार, अनिल कुमार तुलस्यान, प्रदीप अग्रवाल, महावीर महतो, वासु महतो, निवारण मंडल आदि उपस्थित थे.