चाकुलिया : चाकुलिया के बिजली ग्रिड से मंगलवार की शाम करीब सात बजे उदाल गांव के 8-10 युवकों ने बिजली बहाल करने को लेकर बवाल किया. ग्रामीणों ने लाइनमैन विनोद झा के साथ हाथापाई की और बाइक पर बैठाकर गांव ले गये.
Advertisement
बिजली बाधित हुई, तो लाइनमैन को पीटा, अगवाकर गांव ले गये युवक
चाकुलिया : चाकुलिया के बिजली ग्रिड से मंगलवार की शाम करीब सात बजे उदाल गांव के 8-10 युवकों ने बिजली बहाल करने को लेकर बवाल किया. ग्रामीणों ने लाइनमैन विनोद झा के साथ हाथापाई की और बाइक पर बैठाकर गांव ले गये. विभाग के एसडीओ एस सिंह ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की सक्रियता […]
विभाग के एसडीओ एस सिंह ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस की सक्रियता देख करीब दो घंटा बाद युवकों ने लाइनमैन को ग्रिड के पास लाकर छोड़ दिया और भाग निकले. एसडीओ श्री सिंह और मिस्त्री लाइनमैन को लेकर थाना पहुंचे. इस संबंध में थाने में लाइनमैन के बयान पर चंदन चौधरी और जतीन बेरा समेत आठ अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है.
तीन-चार बाइक पर सवार होकर ग्रिड पहुंचे उदाल गांव के युवकों का कहना था कि तीन दिनों से गांव में बिजली नहीं है. विद्युत कर्मियों ने गांव की बिजली काट दी है. ग्रामीणों ने कई बार कर्मियों से गांव में विद्युत बहाल करने की मांग की. बिजली बहाल करने के लिए शड डाउन की मांग की गयी, परंतु किसी ने ध्यान नहीं दिया.
चाकुलिया : पुलिस के दबाव के बाद कर्मचारी को पावर ग्रिड वापस छोड़ा, चंदन व जतीन समेत आठ पर मामला दर्ज
लाइनमैन को पीटा, उठाया : एसडीओ
एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि युवकों के आरोप गलत हैं. मंगलवार की सुबह फॉल्ट होने से उदाल गांव की बिजली काटी गयी थी. उन्होंने बताया कि युवकों ने ग्रिड में घुसकर लाइनमैन के साथ मारपीट की और अगवा कर ले गये.
बाइक से ले गये थे युवक : लाइनमैन
लाइन मैन विनोद झा ने कहा कि युवकों ने उनके साथ मारपीट की और बाइक से गांव ले गये. वहां पर युवकों ने बिजली से संबंधित काम करवाया. फिर बाइक से लाया और ग्रिड के पास छोड़ कर भाग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement