जानलेवा हमला के आरोपी फरार
Advertisement
बेलपहाड़ी थाने के आमताड़ा गांव की घटना
जानलेवा हमला के आरोपी फरार गालूडीह : हाटचाली में दो मई की शाम में जान लेवा हमला करने के तीन आरोपी कुंदन साह, संदीप साह और जितेंद्र साह फरार है. पुलिस ने दो आरोपी रघुनाथ साह और चंदन साह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग अंबिका साह ने एसएसपी […]
गालूडीह : हाटचाली में दो मई की शाम में जान लेवा हमला करने के तीन आरोपी कुंदन साह, संदीप साह और जितेंद्र साह फरार है. पुलिस ने दो आरोपी रघुनाथ साह और चंदन साह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग अंबिका साह ने एसएसपी को आवेदन सौंप कर की है.
अंबिका साह ने बताया कि हमलावरों के हमले से हमारे चार पुत्र हीरालाल साह, बाबूलाल साह, विजय साह और सुनील साह घायल हो गये हैं. अभी भी हीरालाल साह टीएमएच में इलाजरत हैं. दुकान से तीस हजार रुपये की लूट कर ली गयी. पुलिस फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे. अंबिका साह ने बताया कि फरार आरोपी खुलेआम घुम रहे हैं और उन्हें और उनके परिजनों को धमकी दे रहे हैं.
डोभा निर्माण शुरू
घाटशिला. प्रखंड की कालचिती पंचायत के डाइनमारी गांव में गुरुवार से डोभा निर्माण कार्य शुरू हुआ. मुखिया सोमवारी सोरेन, पंसस मुचीराम सिंह, वार्ड मेंबर सिंहराय होनहागा, जनसेवक जयनारायण ईचाघुटू ने नारियल फोड़ कर डोभा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर अनेक ग्रामीण भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement